डिंडोरी। वन विभाग के रेस्ट हाउस में देर शाम जब विदेशी पर्यटकों के आने की जानकारी जिला प्रशासन को लगी तो वैसे ही निर्देशों का अमल करते हुए स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया. साथ ही रेस्ट हाउस पहुंचकर जबलपुर से डिंडोरी आए पर्यटकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.
जबलपुर बस से कुल 7 लोग डिंडोरी आए थे, जिनमें से 4 विदेशी और 3 इंदौर निवासी युवक थे. जिला चिकित्सालय से विदेशी सैलानियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने पहुंचे डॉ सुरेश सिंह ने मीडिया को बताया कि सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है. जिसकी रिपोर्टिंग मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाएगी.
हालांकि जांच के बाद कोरोना वायरस से संबंधित कोई भी संकेत नहीं मिले हैं. डॉ सुरेश सिंह का कहना था कि विदेशी सैलानियों को बैगाओं के बीच जाकर घूमना और उन्हें समझना था इसलिए वो डिंडौरी आए थे.
वहीं इस मामले में जिला कलेक्टर डिंडौरी बी कार्तिकेयन का कहना है जो भी लोग बाहर से डिंडौरी आ रहे है, उनका स्वास्थ्य विभाग परीक्षण किया जा रहा हैं. किसी भी तरह से कोरोना वायरस के संकेट मिलने पर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में एडमिट करने के सख्त निर्देश प्रदेश और जिला प्रशासन ने दिए हैं.