डिंडौरी। आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडौरी में नेटवर्क और सर्वर की समस्या होना मानो रोजाना की बात होगी है. जिसके कारण उपभोक्ता और खाता धारकों को कई परेशीनियों का सामना करना पड़ रहा है. मार्च क्लोजिंग के चलते जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक डिंडौरी का सर्वर बीते 3 दिनों से बंद है. जिसके चलते 50 लाख से ज्यादा का लेनदेन प्रभावित हुआ है. वहीं दूर दराज से आये किसानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जिले में बड़े-बड़े टावर और सर्वर लाइन तो बिछाई गई है. लेकिन उसका कितना लाभ मिल पा रहा है. यह देखने को मिला जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक में. जहां बैंक के काउंटर पर सर्वर न होने के चलते लेन-देन बंद होने का बोर्ड लगाया गया है. वहीं सैकड़ों की संख्या में खाता धारक और किसान पिछले तीन दिनों से बैंक के चक्कर काटने को मजबूर है.
बैंक के शाखा जिला प्रबंधक जीपी झारिया के अनुसार मार्च क्लोजिंग के चलते बैंक का सर्वर बंद होने से लगभग 50 लाख से ज्यादा का लेन देन प्रभावित हुआ है. जिसके चलते किसान अपने कर्ज कि किस्त नहीं भर पा रहे है. वही कई किसान ऐसे भी है जो बैंक से पैसे निकालने के लिए 2 से 3 दिनों से बैंक के चक्कर काट रहे है.