ETV Bharat / state

डिंडौरी: सर्वर डाउन होने से बैंक का कामकाज ठप, तीन दिन से परेशान हो रहे हैं उपभोक्ता - डिंडोरी

सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक डिंडौरी का सर्वर डाउन होने से उपभोक्ताओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही करीब 50 लाख से ज्यादा का लेनदेन प्रभावित हुआ है.

उपभोक्ता परेशान
author img

By

Published : Mar 30, 2019, 6:33 PM IST

डिंडौरी। आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडौरी में नेटवर्क और सर्वर की समस्या होना मानो रोजाना की बात होगी है. जिसके कारण उपभोक्ता और खाता धारकों को कई परेशीनियों का सामना करना पड़ रहा है. मार्च क्लोजिंग के चलते जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक डिंडौरी का सर्वर बीते 3 दिनों से बंद है. जिसके चलते 50 लाख से ज्यादा का लेनदेन प्रभावित हुआ है. वहीं दूर दराज से आये किसानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

जिले में बड़े-बड़े टावर और सर्वर लाइन तो बिछाई गई है. लेकिन उसका कितना लाभ मिल पा रहा है. यह देखने को मिला जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक में. जहां बैंक के काउंटर पर सर्वर न होने के चलते लेन-देन बंद होने का बोर्ड लगाया गया है. वहीं सैकड़ों की संख्या में खाता धारक और किसान पिछले तीन दिनों से बैंक के चक्कर काटने को मजबूर है.

बैंक का सर्वर डाउन

बैंक के शाखा जिला प्रबंधक जीपी झारिया के अनुसार मार्च क्लोजिंग के चलते बैंक का सर्वर बंद होने से लगभग 50 लाख से ज्यादा का लेन देन प्रभावित हुआ है. जिसके चलते किसान अपने कर्ज कि किस्त नहीं भर पा रहे है. वही कई किसान ऐसे भी है जो बैंक से पैसे निकालने के लिए 2 से 3 दिनों से बैंक के चक्कर काट रहे है.

डिंडौरी। आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडौरी में नेटवर्क और सर्वर की समस्या होना मानो रोजाना की बात होगी है. जिसके कारण उपभोक्ता और खाता धारकों को कई परेशीनियों का सामना करना पड़ रहा है. मार्च क्लोजिंग के चलते जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक डिंडौरी का सर्वर बीते 3 दिनों से बंद है. जिसके चलते 50 लाख से ज्यादा का लेनदेन प्रभावित हुआ है. वहीं दूर दराज से आये किसानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

जिले में बड़े-बड़े टावर और सर्वर लाइन तो बिछाई गई है. लेकिन उसका कितना लाभ मिल पा रहा है. यह देखने को मिला जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक में. जहां बैंक के काउंटर पर सर्वर न होने के चलते लेन-देन बंद होने का बोर्ड लगाया गया है. वहीं सैकड़ों की संख्या में खाता धारक और किसान पिछले तीन दिनों से बैंक के चक्कर काटने को मजबूर है.

बैंक का सर्वर डाउन

बैंक के शाखा जिला प्रबंधक जीपी झारिया के अनुसार मार्च क्लोजिंग के चलते बैंक का सर्वर बंद होने से लगभग 50 लाख से ज्यादा का लेन देन प्रभावित हुआ है. जिसके चलते किसान अपने कर्ज कि किस्त नहीं भर पा रहे है. वही कई किसान ऐसे भी है जो बैंक से पैसे निकालने के लिए 2 से 3 दिनों से बैंक के चक्कर काट रहे है.

Intro:एंकर _ देश डिजिटल युग बनने के बाद भी आदिवासी बाहुल्य जिला नेटवर्किंग के मामले में आज भी अन्य जिलों से पिछड़ा है।आदिवासी जिला डिंडौरी में नेटवर्क और सर्वर की समस्या होना मानो रोजाना की बात है जिसके कारण बैंक कर्मियों और खाता धारकों को भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है।मार्च क्लोजिंग के चलते जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित मंडला शाखा डिंडौरी का सर्वर बीते 3 दिनों से बंद है जिसके चलते 50 लाख से ज्यादा का लेनदेन प्रभावित हुआ है वही खाता धारकों के साथ दूर दराज से आये किसान खासे परेशान हो रहे है।


Body:वि ओ 01 _ डिजिटल इंडिया का एक नमूना आदिवासी जिला डिंडौरी के रूप में साफ तौर पर देखा जा सकता है। जहाँ नेटवर्क के मामले में बड़े बड़े टावर और सर्वर लाइन तो बिछाई गई है लेकिन उसका कितना लाभ मिल पा रहा है यह देखने को मिला जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित मंडला शाखा डिंडौरी में । जहाँ बैंक के काउंटर पर सर्वर न होने के चलते लेन देन बंद होने का बोर्ड लगाया गया है।वही सैकड़ो की संख्या में खाता धारक और किसान पिछले तीन दिनों से बैंक के चक्कर काटने को मजबूर है।बैंक के शाखा जिला प्रबंधक जी पी झारिया के अनुसार मार्च क्लोजिंग के चलते बैंक का सर्वर बंद होने से लगभग 50 लाख से ज्यादा का लेन देन प्रभावित हुआ है।जिसके चलते किसान जो कर्ज लिए हुए थे राशि नही जमा कर पाए है।वही किसानों में महिला बिंदा और महेश भी कतार में देखे गए जो बैंक से राशि निकालने के लिए 2 से 3 दिनों से बैंक के चक्कर काट रहे है।लेकिन सर्वर न होने से राशि नही निकाल पाई है।

सरकारें बदली लेकिन फायदा नही मिला_यू तो आदिवासी डिंडौरी में सड़कों के साथ नेटवर्क का जाल भी तेजी से बिछाया गया लेकिन हैरत की बात है कि निजी कंपनियों सहित बीएसएनएल तक कि नेटवर्क सेवाएं बद से बदतर है।बात अगर अमरपुर,मेहदवानी ,बजाग,करंजिया,शाहपुर की करे तो यहाँ बीएसएनएल का नेटवर्क और सर्वर दोनो खराब है जिसके चलते बैंक सहित अन्य विभागों को अपने शासकीय कामो में परेशानी का सामना करना पड़ता है।


Conclusion:बाइट_ बिन्दा बाई,महिला किसान एवं महेश

बाइट_जीपी झारिया_ जिला प्रबंधक,जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक डिंडौरी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.