डिंडौरी। जिला अस्पताल के पास एक महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा देख सब हैरान हो गए, पुलिस चौकी की छत पर चढ़ी ये महिला शराब के नशे में धुत है और कूदने की धमकी दे रही है. लोगों को परेशान करने के लिए ये महिला बार-बार कूद कर जान देने की धमकी दे रही थी, इसी बीज वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने बमुश्किल महिला को नीचे उतारा.
दरअसल, इस महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन अचानक महिला पुलिस चौकी की छत पर पहुंच गई और अपना हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया, महिला को नीचे उतारने के लिए पहले तो वहां मौजूद लोगों ने बार-बार मिन्नतें की लेकिन महिला है कि मानने को तैयारी ही नहीं हुई, कुछ देर बाद महिला को नीचे मौजूद लोगों ने अपनी बातों में उलझाए रखा और पीछे से दो पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़कर पीछे खींच लिया.
बहरहाल, महिला नशे में धुत होकर छत पर क्यों और कैसे पहुंची इसके बारे में कोई कुछ भी नहीं कह रहा लेकिन समय रहते पुलिस कर्मियों ने महिला को नीचे जरूर उतार लिया इस हाई वोल्टेज ड्रामे की वजह तो शायद महिला का नशा उतरने के बाद ही पता चले.