डिंडौरी। जिला मुख्यालय में पुलिस लाइन में पदस्थ एएसआई बुद्धू लाल चौधरी शराब के नशे में धुत्त होकर उत्पाद मचाते नजर आए. बुद्धू लाल चौधरी की इस करतूत को जब ईटीवी भारत ने अपने कैमरे में कैद करना चाहा तो नशे में धुत एएसआई ने कैमरा छीनने की कोशिश की और रिपोर्टरों को वहां से भगाना चाहा.
एएसआई की इस हरकत को राहगीरों ने भी देखा और उनका वीडियो बनाया. एएसआई की इस हरकत की जानकारी जब पुलिस के आला अधिकारियों को लगी तो उन्होंने कार्रवाई करते हुए शराबी एएसआई को निलंबित कर दिया. आपको बता दें कि एएसआई बुद्धू लाल चौधरी अपनी इन्हीं हरकतों की वजह से पहले भी वरिष्ठ अधिकारियों के लिए सिर दर्द बन चुके हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि तत्काल प्रभाव से एएसआई को निलंबित कर दिया गया है और उनके ऊपर आगे की कार्रवाई की जाएगी.