डिंडोरी। कोरोना वायरस के चलते जहां देशभर में चिंता का माहौल बना हुआ है, तो वहीं डिंडोरी से अच्छी खबर सामने आई है, जहां 16 दिनों के बाद कोविड सेंटर से डॉक्टरअपने घर वापस लौटी. उनका रेडी टू हेल्प टीम द्वारा जोरदार स्वागत भी किया गया. इस दौरान उन्होंने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील भी की.
कोविड-19 का पहला केस 20 अप्रैल 2020 को आया था, जिसके बाद उसकी स्वास्थ्य की जिम्मेदारी आयुष डॉक्टर को दी गई थी. वो अपने बच्चों को छोड़कर कोविड सेंटर एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल में रहकर मरीज को ठीक करने का फर्ज निभा रही थीं. इस दौरान उन्होंने बताया की यह समय उनके लिए महत्वपूर्ण था.
देर शाम स्वागत देख हुईं भावुक
कोविड सेंटर एकलव्य विद्यालय से जब आयुष डॉक्टर समीक्षा सिंह अपने घर लौटी, तो उन्हें उम्मीद नहीं थी की उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया जायेगा. रेडी टू हेल्प टीम को देखकर पहले तो वह चौक गईं. हालांकि तालियां बजाकर फूलों के गुलदस्ते दिए गए. यह सब देख वह भावुक हो गईं.
डॉ समीक्षा ने की लोगों से अपील
आयुष डॉक्टर ने घर लौटते ही लोगों से अपील की कि कोविड-19 के मरीजों से नफरत न करें, बल्कि उनसे उतनी दूरी बनाए रखें, जिससे खुद की सुरक्षा हो सके. ऐसा करने से न केवल आप उनका जीवन बचा सकेंगे, बल्कि उन्हें कोई गलत कदम उठाने से भी रोक सकेंगे.