डिंडौरी। प्रदेश सहित जिलेभर में मौसम के बदलते मिजाज के मद्देनजर आपदा प्रबंधन ने अब अपनी कमर कस ली है. इन दिनों मुख्यालय सहित आसपास के पहाड़ी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिसके चलते नर्मदा नदी सहित अन्य सहायक नदियों का जल स्तर लगातार बढ़ने लगा है. नदी किनारे बसे गांव के लोगों को आपदा प्रबंधन के अधिकारियों द्वारा अलर्ट किया जा रहा है. इसके साथ-साथ नदी में नहीं जाने की लगातार हिदायत दी जा रही है. वहीं आपदा प्रबंधन के डिस्ट्रिक्ट कमांडेन्ट की माने तो वह सभी संसाधन के साथ बाढ़ के हालात से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते नर्मदा सहित सहायक बुढनेर नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया है. बीते दिनों पहले ईटीवी भारत ने खबर के माध्यम से दिखाया था कि किस तरह से चरखुटिया घाट से नदी के बढ़ते जल स्तर के बाद भी लोग जान जोखिम में डाल कर नदी पार कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर नदी किनारे बसे गांव के लोगों को आपदा प्रबंधन सुरक्षा के मद्देनजर लगातार आगाह कर रहा है, ताकि तेज बारिश की चपेट में ना आ सकें.
संसाधन से भरपूर
जिला होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट एलके उद्दे ने जानकारी देते हुए बताया कि आपदा प्रबंधन की टीम के पास 65 लाइव जैकेट, 48 लाइव बॉय, 2 मोटर बोट मय इंजन और 1 फाइवर वोट है. संसाधन के अलावा 12 जवानों को मुख्यालय, 1 दल को शहपुरा और 1 दल को बजाग में तैनात किया गया है.