डिंडौरी । शहपुरा जनपद पंचायत के देवगांव माल में चौपाल का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में किसान कल्याण एवं कृषि विकास, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, जन अभियान, वन, पशु चिकित्सा, उद्यान, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, लोक निर्माण, जल संसाधन, ग्रामीण स्वास्थ्य यांत्रिकी, आजीविका मिशन द्वारा अलग-अलग स्टाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना.
कार्यक्रम में शहपुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक भूपेन्द्र मरावी ने कहा कि पिछ्ले 15 सालों में भाजपा ने कुछ नहीं किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस की सरकार है, जिसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशा है, कि लोगों को सरकार की हर योजना का लाभ मिलना चाहिए. इसके लिए सरकार के द्वारा गांवों को चिन्हित कर 'आपकी सरकार आपके द्वार', 'ग्राम चौपाल' जैसे कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों के बीच जाकर उन्हें लाभ पहुंचाना है.
वही विधायक भूपेन्द्र मरावी ने लोगों के बीच पहुंचकर जनता से बात करते हुए उनकी समस्याएं सुनी और तुरंत अधिकारियों को बुलाकर समस्याओं का निराकरण करने को कहा.
वहीं बैंक अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा किसानों के लिए माफ लिए गए कर्ज के बारे में सन्देश पढ़कर सुनाया गया. कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ एमएल वर्मा ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि 'आपकी सरकार आपके द्वार' में दिये गये आवेदनों पर जल्द कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि मजदूरी भुगतान और आवास योजना, शौचालय सम्बन्धी प्रकरणों पर भी जल्द भुगतान की कार्रवाई की जायेगी.
इस कार्यक्रम में शहपुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक भूपेन्द्र मरावी, विधायक प्रतिनिधि सत्यनारायण साहू, युवक कांग्रेस नेता अजय शर्मा, जिला पंचायत सीईओ एमएल वर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मुख्य रूप से मौजूद रहे.