डिंडौरी। अब तक डिंडौरी जिले में 20 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें मात्र 2 ही स्वस्थ होकर घर गए हैं और 18 एक्टिव केस हैं. कोरोना संक्रमण का खतरा न बढ़े इसके लिए लगातार जिला सहित पुलिस प्रशासन आमजन को घरों में रहने के लिए नए-नए तरीके से समझाने और जागरूक करने का प्रयास कर चुका है, लेकिन इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिला है. अब यातायात पुलिस ने सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई तेज कर दी है. मई माह में अब तक 550 लोगों के चालान काटे जा चुके हैं.
यातायात प्रभारी ने बताया कि कुछ ऐसे वाहन चालक भी थे जिन्हें समझाइश देकर छोड़ा गया और आगे से लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन न करने की हिदायत दी गई. आपको बता दें कि डिंडौरी नगर के बहुत से लोग ऐसे हैं. जो बेवजह शहर में घूमकर भीड़ बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं.