डिंडौरी। कोरोना वायरस के चलते देश लॉकडाउन है. डिंडौरी में भी लोगों से लॉकडाउन पालन करवाने के लिए पुलिस जहां एक ओर सख्ती से पेश आ रही हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिस का हमदर्दी वाला रुप भी देखने को मिला.
दरअसल, डिंडौरी मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय के पास एक आदमी अपनी दिव्यांग बुजुर्ग मां को पीठ पर लादकर घर जा रहा था, जिसके देखकर वहां पर तैनात हेड कांस्टेबल अशोक सेन ने उनको रोका और फिर दिव्यांग बुजुर्ग महिला को पहले पानी पिलाया और फिर अपने हाथों से भोजन कराया.