डिंडौरी। पिछले 3 दिनों से हो रही तेज बारिश ने पूरे प्रदेश को तर-बतर कर दिया है. कई क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. डिंडौरी जिले में हो रही तेज बारिश के चलते डिंडौरी-मंडला मार्ग पिछले तीन घंटों से बंद है.
खरमेर नदी की आगोश में सक्का पुल, तेज बारिश के चलते डिंडौरी-मंडला मार्ग बंद - heavy rain fall
डिंडौरी जिले में लगातार बारिश के चलते खरमेर नदी उफान पर है, जिसके चलते कई घंटों से डिंडौरी-मंडला मार्ग बंद है.
dindori-mandala road
डिंडौरी। पिछले 3 दिनों से हो रही तेज बारिश ने पूरे प्रदेश को तर-बतर कर दिया है. कई क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. डिंडौरी जिले में हो रही तेज बारिश के चलते डिंडौरी-मंडला मार्ग पिछले तीन घंटों से बंद है.
Intro:एंकर _ प्रदेश सहित डिंडौरी जिले में बीती दोपहर से हुई तेज बारिश से डिंडौरी में नदी नाले उफान पर है। डिंडौरी के सात विकासखंडों में भी इसी तरह की बारिश से पहाड़ी क्षेत्रों से बारिश का पानी नालों के जरिये नदी में समाहित हो रहे है।जिसके चलते डिंडौरी मंडला मार्ग पिछले 3घंटे से बंद है।जानकारी के अनुसार मंडला मार्ग पर डिंडौरी से 19 किलोमीटर की दूरी पर बने सक्का पुल पर खरमेर नदी अपने उफान पर है।
Body:वि ओ 01 खरमेर नदी उफान के चलते सक्का पुल डूब गया है।पुल डूब जाने से मंडला डिंडौरी मार्ग बंद हो गया है।जिसके चलते पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग चुकी है।कुछ लोग डूबे पुल को पार करने का प्रयास कर रहे थे लेकिन मौके पर तैनात फारेस्ट गार्ड ने उन्हें जाने से रोका गया।वही बताया जा रहा है कि खरमेर नदी सुबह 8 बजे से उफान पर थी ।
Conclusion:बाइट 01 लाला राम चक्रवर्ती,समाजसेवी डिंडौरी
Body:वि ओ 01 खरमेर नदी उफान के चलते सक्का पुल डूब गया है।पुल डूब जाने से मंडला डिंडौरी मार्ग बंद हो गया है।जिसके चलते पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग चुकी है।कुछ लोग डूबे पुल को पार करने का प्रयास कर रहे थे लेकिन मौके पर तैनात फारेस्ट गार्ड ने उन्हें जाने से रोका गया।वही बताया जा रहा है कि खरमेर नदी सुबह 8 बजे से उफान पर थी ।
Conclusion:बाइट 01 लाला राम चक्रवर्ती,समाजसेवी डिंडौरी