डिंडौरी। जिले में आदिवासी समाज के लोगों के धर्मांतरण का मुद्दा उठाया जा रहा है.जिसका विरोध करते हुए जनजातीय सुरक्षा मंच के बैनर तले वनवासी विकास परिषद ने जिला कलेक्ट्रेट तिराहे पर सांकेतिक धरना रखकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.जनजातीय सुरक्षा मंच ने मांग की है कि जो आदिवासी लोग धर्म परिवर्तन कर चुके है उन्हें आरक्षण का लाभ न मिले.
डिंडौरी वनवासी विकास परिषद के जिला अध्यक्ष भानुप्रताप कोहली के नेतृत्व में जनजातीय सुरक्षा मंच के माध्यम से देश के राष्ट्रपति से मांग की है कि डिंडौरी सहित पूरे देश मे आदिवासियो को धर्म परिवर्तन करवाकर ईसाई बनाया जा रहा है. ऐसे लोग जिन्होंने आदिवासी होते हुए धर्म परिवर्तन कर ईसाई बन गए हैं, उन्हें आरक्षण का लाभ न दिया जाए.अगर वे अपनी सहमति से अपने धर्म में वापसी करते है तभी उन्हें आरक्षण का लाभ दिया जाए.