डिंडौरी। डिंडौरी जिले में हुए गैंगवार की बड़ी घटना के बाद शहर में दहशत का माहौल है. जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने लोगों से अपील की है, कि घटना से भयभीत होने की जरूरत नहीं है. घटना के बाद से ही घटनास्थल अवंती बाई चौराहे पर जनप्रतिनिधियों द्वारा सीसीटीवी लगाने की मांग की जा रही है. जिसको लेकर अवंती बाई चौराहे सहित अन्य व्यस्ततम तिराहे चौराहों पर सीसीटीवी लगाए जाने को लेकर प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है.
जिले में पिछले दिनों अवंती बाई चौराहे से मस्जिद मोहल्ला मार्ग में धारदार हथियार से गैंगवार की घटना से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. चौराहे से घटनास्थल मस्जिद मार्ग के बीच कोई भी सीसीटीवी न लगे होने के कारण आरोपी वारदात के बाद आसानी से फरार हो गए थे. जिसके बाद अब ईटीवी भारत के माध्यम से कांग्रेस जनप्रतिनिधि राधेलाल नागवंशी ने जिला प्रशासन से मांग की है, कि अवंती बाई चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, ताकि हृदय स्थल अवंती बाई चौक पर पुलिस की चौकस नजर बनी रहे, और अपराधी भी नजर से न भाग सके.
यह है पूरा मामला:- डिंडौरी में धारदार हथियार से दो युवकों पर हमला, एक की हालत गंभीर
पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने कहा है कि अवंती बाई चौराहा सहित अन्य चौराहे जो पिछले समय में सीसीटीवी लगने से छूट गए थे. उनके लिए शासन स्तर पर प्रस्ताव भेजकर आगामी समय में सीसीटीवी लगाए जाएंगे. ताकि सभी चौक चौराहे की निगरानी की जा सके, और बढ़ते अपराध पर भी लगाम लगाई जा सके.