ETV Bharat / state

कलेक्टोरेट में संकट प्रबंधन समूह की बैठक, लोगों से की घर पर रहने की अपील - mp latest news

डिंडौरी कलेक्टर ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक ली. इस दौरान कोरोना से बचाव को लेकर चर्चा की गई.

Crisis management group meeting at the collectorate
कलेक्टोरेट में संकट प्रबंधन समूह की बैठक
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 9:08 PM IST

डिंडौरी। कलेक्टर बी. कार्तिकेयन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक ली. बैठक में उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा ही इसका बचाव है. कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें. लोग कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का लोग अनिवार्य रूप से पालन करें, ये सुनिश्चित किया जाए.

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिले में बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी जिला प्रशासन को अनिवार्य रूप से दें, जिससे उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा सके. जिले में कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति या उसके सामान्य लक्षण होने पर तत्काल कंट्रोल रूम में सूचना दें. कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन ने गरीब और बेसहारा लोगों के लिए भोजन का प्रबंध किया है. जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी के माध्यम से जरूरतमंदों को अनाज का वितरण किया जा रहा है, जिससे प्रत्येक जरूरतमंद को अनाज मिल सके.


कलेक्टर ने कहा कि जिले मे सहकारी उचित मूल्य की दुकानों के उपभोक्ताओं को आगामी तीन महीने का राशन वितरण किया जा रहा है, जिससे किसी भी व्यक्ति को खाद्यान्न की समस्या न रहे. किसी भी व्यक्ति को चिकित्सा सुविधा को छोड़कर किसी भी कारण से जिलें से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी. जिलें में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए मनरेगा के कार्य शुरु किए जाएंगे. जिससे ग्रामीणों को गांव में ही रोजगार मिल सके. साथ ही कहा कि कोटा राजस्थान मे फंसे विद्यार्थियों को लाने का प्रबंध किया जा रहा है.


बैठक में विधायक ओमकार सिंह मरकाम, विधायक भूपेन्द्र सिंह मरावी, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे, नगर पंचायत डिंडौरी अध्यक्ष पंकज तेकाम, पुलिस अधीक्षक एमएल सोलंकी, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी एमएल वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आरके मेहरा सहित जिले के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

डिंडौरी। कलेक्टर बी. कार्तिकेयन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक ली. बैठक में उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा ही इसका बचाव है. कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें. लोग कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का लोग अनिवार्य रूप से पालन करें, ये सुनिश्चित किया जाए.

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिले में बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी जिला प्रशासन को अनिवार्य रूप से दें, जिससे उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा सके. जिले में कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति या उसके सामान्य लक्षण होने पर तत्काल कंट्रोल रूम में सूचना दें. कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन ने गरीब और बेसहारा लोगों के लिए भोजन का प्रबंध किया है. जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी के माध्यम से जरूरतमंदों को अनाज का वितरण किया जा रहा है, जिससे प्रत्येक जरूरतमंद को अनाज मिल सके.


कलेक्टर ने कहा कि जिले मे सहकारी उचित मूल्य की दुकानों के उपभोक्ताओं को आगामी तीन महीने का राशन वितरण किया जा रहा है, जिससे किसी भी व्यक्ति को खाद्यान्न की समस्या न रहे. किसी भी व्यक्ति को चिकित्सा सुविधा को छोड़कर किसी भी कारण से जिलें से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी. जिलें में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए मनरेगा के कार्य शुरु किए जाएंगे. जिससे ग्रामीणों को गांव में ही रोजगार मिल सके. साथ ही कहा कि कोटा राजस्थान मे फंसे विद्यार्थियों को लाने का प्रबंध किया जा रहा है.


बैठक में विधायक ओमकार सिंह मरकाम, विधायक भूपेन्द्र सिंह मरावी, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे, नगर पंचायत डिंडौरी अध्यक्ष पंकज तेकाम, पुलिस अधीक्षक एमएल सोलंकी, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी एमएल वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आरके मेहरा सहित जिले के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.