डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में कोरोना से संक्रमित एक मरीज मिला है. वहीं जिले के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है. जिले को कोरोना टेस्ट के लिए एक मशीन प्राप्त हुई है. जिसका सफलता पूर्वक टेस्ट किया गया है. आगामी दिनों में जिले के सारे टेस्ट मुख्यालय में ही किए जा सकेंगे. अब कोरोना टेस्ट सैंपलिंग को जबलपुर भेजना नहीं पड़ेगा. जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके मेहरा का कहना है कि जिले में कोरोना टेस्ट के लिए मशीन आ गई है, उसके लिए अलग से चेंबर बन गया है. साथ ही मशीन की सभी तरह की जांच कर ली गई हैं. स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक एक सप्ताह के अंदर कोरोना संदिग्ध मरीजों का जिले में ही टेस्ट होने लगेगा.
एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला
डिंडौरी नगर के वार्ड नंबर 4 में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है. इस बात की पुष्टि जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आर के मेहरा ने की है. ये मरीज कुछ ही दिन पहले दिल्ली से लौटा है.
युवक की टेस्ट रिपोर्ट सामने आने के बाद उसे कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है. अब तक जिले से लगभग 2 हजार कोरोना वायरस के टेस्ट किए गए हैं, जिसमें 30 पॉजिटिव केस आए हैं. इनमें 22 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.