डिंडौरी। पूरे प्रदेश में आज कांग्रेस केंद्र सरकार के विरोध में धरना-प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में डिंडौरी में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट ऑफिस में धरना-प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस का आरोप है कि अतिवृष्टि से प्रदेश में हुए फसलों को नुकसान होने के बावजूद केंद्र सरकार प्रदेश के साथ भेदभाव कर रही है.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि प्रदेश में हुई ओला वृष्टि से नुकसान में केंद्रीय सरकार ने अब तक कोई सहायता राशि नहीं दी है. वहीं अगर जल्द सहायता राशि केंद्र सरकार मध्यप्रदेश को नहीं देती है, तो 8 नवंबर को एक बड़ा आंदोलन प्रदेश के सभी जिले में किया जाएगा.