डिंडौरी: मध्य प्रदेश के महाकौशल क्षेत्र के जबलपुर,मंडला, डिंडौरी,सिवनी,बालाघाट जिलों में सूबे के सीएम कमलनाथ धुंआधार दौरे कर चुनावी सभाएं कर रहे हैं. मुख्यमंत्री अपनी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए मेहदवानी के मंच से शहपुरा विधायक भूपेंद्र मरावी की जमकर तारीफ की. सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशी कमल मरावी के पक्ष में वोटिंग करने की अपील की.
सीएम कमलनाथ ने अपने 100 दिन के कार्यकाल की उपलब्धि बताते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही उन्होंने किसानों का कर्ज माफ किया है. सीएम ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान प्रदेश की जनता ने कांग्रेस की रीति और नीति को पसंद करते हुए भरोसा जताया है. लोकसभा चुनाव में भी जनता अब किसी के बहकावे में नही आने वाली है. सीएम ने कहा कि डिंडौरी जिले में पानी और पलायन की बड़ी समस्या है. मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कमलनाथ ने कहा कि देश के नौजवानों को देश की सरकार ने बेरोजगारी दी है.
कमलनाथ के कार्यक्रम के दौरान कुछ कांग्रेसी नेता मंच में चढ़ने की जिद करने लगे, लेकिन प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मंच के नीचे तैनात पुलिस अधिकारियों ने नेताओ को मंच में चढ़ने से रोक दिया, जिससे कांग्रेसी नेता नाराज हो गए. वहीं कमलनाथ के साथ मंच में मौजूद नेता ज्यातातर वक्त सेल्फी लेते नजर आए.