डिंडोरी। नागरिक परिषद ने CAA और NRC के समर्थन में विशाल पदयात्रा का आयोजन किया. इस दौरान लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर CAA और NRC का समर्थन किया. रैली में बड़ी संख्या में संत समाज, सभी धर्म और वर्गों के लोग शामिल हुए. ये रैली कॉलेज चौराहा से शुरू हुई जो कि नगर भ्रमण के बाद पुरानी डिंडोरी में खत्म हुई.
इस पदयात्रा में पुरुषों के साथ बड़ी संख्या में 927 गांव की महिलाओं ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. इस दौरान सब CAA और NRC के समर्थन में हाथों में बैनर-पोस्टर लिए और नारेबाजी करते हुए नजर आए.
![Supported CAA and NRC with tricolor in their hands](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5764938_img.png)
इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने बताया कि जिले के सभी विकासखंड, ब्लॉक और 927 गांव से लोग पदयात्रा में शामिल हुए. जिन्होंने अपना समर्थन CAA और NRC के लिए दिया.