डिंडौरी। मुख्यमंत्री कमलनाथ 24 फरवरी को भक्त शिरोमणि सबरी माता जयंती कार्यक्रम में शामिल होने डिंडौरी आ रहे हैं. जिसे लेकर तैयारियों का दौर जारी है. तैयारियों की कमान खुद प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने संभाली है. मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ पहली बार डिंडौरी आ रहे हैं.
कार्यक्रम के लिए हो रही तैयारियां
- कार्यक्रम स्थल शासकीय उत्कृष्ट खेल मैदान को किया गया छावनी में तब्दील.
- मुख्यमंत्री कमलनाथ की सुरक्षा के इंतजाम के लिए शहडोल रेंज के ADG जी जनार्दन भी डिंडौरी पहुंच गए हैं.
- डिंडौरी मुख्यालय से बड़ी तादाद में बुलाया गया पुलिस बल.
- CM को खुश करने कार्यक्रम स्थल के ओर किया गया रंगरोगन.
- सड़कों के डिवाइडर से लेकर खपरैल स्कूल तक दिया गया है ध्यान.
- मौसम को ध्यान में रखते हुए कार्यकम स्थल में तीन बड़े पंडाल भी बनाए गए हैं.
- CM कमलनाथ से सौगातों की लगाई गई जा रही है उम्मीद.
- लगभग 20 हजार लोगों के आने की लगाई जा रही है उम्मीद.
CM के कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते हुए जनजातीय कार्य मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने बताया कि मंडला और डिंडौरी CM के काफी करीबी और पसंदीदा जिले हैं. जिनका नाम CM कई बार लेते हैं. वहीं प्रदेश सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के लिए स्टॉल कार्यक्रम स्थल से नजदीक लगाया जाएगा, जिससे कार्यक्रम में आने वाली जनता को उसका लाभ मिल सके.