डिंडौरी। जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोषी रामजी साहू के कहने पर ब्लॉक महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष ने थाना प्रभारी को कलेक्टर के नाम पर ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि जब से शिवराज सिंह मुख्यमंत्री बने हैं, तभी से प्रदेश और जिलेभर में माफियाओं के हौसले बुलंद हो गए हैं. ये महिलाएं अपने क्षेत्र में हो रही शराब की बिक्री से नाराज हैं और कार्रवाई की मांग कर रही हैं.
कांग्रेसी महिलाओं कहना है पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार में माफियाओं के होश उड़े हुये थे, लेकिन आज जिले में शराब ठेकेदार अवैध तरीके से शराब बेंच रहे हैं. वहीं प्रतिबंधित क्षेत्रों में धड़ल्ले से अंग्रेजी शराब मिल रही है. ठेकेदार के गुर्गे प्रतिबंधित क्षेत्र में भी अवैध शराब सप्लाई करवा रहे हैं.
अवैध शराब की बिक्री से घरेलू हिंसा बढ़ रही है. महिलाओं को प्रताड़ना का शिकार होना पड़ रहा है. वैसे भी कोरोना महामारी के कारण काम धंधे बंद हो गए हैं. थोड़ी बहुत भी कमाई हो पा रही है, तो वह भी शराब की भेंट चढ़ रही है.
जिला आदिवासी क्षेत्र होने के चलते ठेकेदार के गुर्गों द्वारा आसानी से अवैध तरीके से शराब बेची जा रही है. होटल, ढाबा और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित किराना दुकानों में भी अंग्रेजी शराब आसानी से मिल जाती है, जिसमें शासन-प्रशासन के लोगों की भी सांठ-गांठ की आशंका हो सकती है.
ब्लॉक महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष ने मांग की है कि शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाई जाए. दोषियों पर कार्रवाई भी किया जाए, जिससे महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें. कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में ब्लॉक महिला कांग्रेस आंदोलन करने पर मजबूर होगी, जिसकी जवाबदारी शासन और प्रशासन की होगी.
ज्ञापन सौंपने के दौरान महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोषी रामजी साहू, ब्लॉक उपाध्यक्ष किरण ठाकुर बैजयंती, रुकमणी बाई, निशा धुर्वे ,जयंती बाई और शांता बाई मौजूद रहीं.