डिंडौरी। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के बैनर तले हजारों की संख्या में शिक्षक मंडला जिले से डिंडौरी पहुंचे. जहां उन्होंने मंत्री ओमकार सिंह मरकाम से मुलाकात कर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. मंत्री ने शिक्षकों की मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वसान दिया है.
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के मंडला जिला अध्यक्ष संतोष सोनी ने बताया कि पिछले 6 से 8 महीनों से शिक्षक 7वें वेतनमान की मांग कर रहे हैं. प्रदेश सरकार ने पत्र जारी होने के बाद भी शिक्षकों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.वहीं शिक्षा विभाग से 8 महीने पहले ट्रांसफर होकर आए शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति खत्म नहीं हुई है. जिससे उन्हें वेतन नहीं मिल पा रहा है.
वहीं मंत्री ओमकार सिंह मरकाम का कहना है कि आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की जो मांग और समस्याएं हैं, उनकी जल्द समीक्षा कर हल निकाला जाएगा.इसके अलावा मंत्री ने जिला प्रशासन को अध्यापक संघ की रैली के दौरान मधुमक्खियों के शिकार हुए शिक्षकों के इलाज कराने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें : शिक्षकों के समूह पर मधुमक्खियों का हमला, जा रहे थे मंत्री को ज्ञापन देने