डिंडौरी। जिले के यूनियन बैंक के मैनेजर और एक दलाल के खिलाफ आदिवासी युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता लखन सिंह धुर्वे का आरोप है कि बैंक मैनेजर सहित अन्य लोग 29 नवंबर को उसके घर पहुंचे और उसके साथ मारपीट की और उसे जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश की गई.
फरियादी ने बताया कि वो शासन की योजना का लाभ लेने के लिए कई दिनों से बैंक के चक्कर काट रहा था, लेकिन कमीशन के चक्कर में उसे भटकाया जा रहा था. जिसकी शिकायत फरियादी ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और कलेक्ट्रेट में कर दी थी. भड़के आरोपी अब आदिवासी युवक से शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे हैं.
पीड़ित ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर धमकी देने और मारपीट कर केस वापस लेने का दबाव बनाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. फिलहाल पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.