डिंडौरी। जिले के शहपुरा विकासखंड के बिछिया की रहने वाली अनुपमा चौधरी की पीड़ा को ईटीवी भारत ने जनता के सामने उजागर किया था. अनुपमा अपनी मां उर्मिला चौधरी और भाई के साथ मुंबई के दिवा जंक्शन में फंसी हुई हैं.
ईटीवी भारत पर खबर चलाते ही देश के कई पत्रकारों ने टीवी चैनल्स, वेबसाइट्स, सोशल मीडिया आदि पर अनुपमा की मदद की गुहार को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाया.
-
@MantralayaRoom please assist.@Iamrahulkanal
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) May 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">@MantralayaRoom please assist.@Iamrahulkanal
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) May 16, 2020@MantralayaRoom please assist.@Iamrahulkanal
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) May 16, 2020
जब यह खबर महाराष्ट्र के युवा कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे तक पहुंची, तो उन्होंने स्थानीय प्रशासन और पुलिस को ट्वीट करके इस परिवार को मध्यप्रदेश के शहपुरा तक वापस भेजने के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का आदेश दिया.
आदित्य ठाकरे के रिट्वीट पर एक्शन में आई महाराष्ट्र पुलिस
आदित्य ठाकरे के रिट्वीट पर महाराष्ट्र पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए ठाणे पुलिस स्टेशन से अनुपमा को फोन किया और महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश बाॅर्डर स्थित सेंधवा तक भेजने की बात कही.
महाराष्ट्र के स्थानीय प्रशासन ने डिंडौरी जिले के चौधरी परिवार को सेंधवा (बड़वानी) तक पहुंचाने का जिम्मा ले लिया है. वहां से शहपुरा डिंडौरी तक पहुंचाने के लिए अनुपमा को ईटीवी भारत संवाददाता भीमशंकर साहू ने बड़वानी कलेक्टर का नंबर दिया.
जिस पर बड़वानी कलेक्टर अमित तोमर ने अनुपमा चौधरी को फोन पर आश्वस्त किया है. अनुपमा ने बताया कि वो आज सुबह मुंबई के ठाणे से सेंधवा के लिए मां और भाई के साथ निकल गई हैं. इसके बाद सेंधवा से डिंडौरी जिले के लिए रवाना होंगी.