डिंडौरी। आरबीएन चिटफंड कंपनी के नाम से गांव-गांव में धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने तीन साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिस पर चिटफंड अधिनियम एक्ट, मध्य प्रदेश निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. फिलहाल आरोपी दुर्गेश नंदा को शहपुरा पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
इसी कड़ी में धोखाधड़ी करने के मामले में तीन साल से फरार चल रहे आरोपी को धर दबोचा गया है. फरार आरोपी को गिरफ्तार करते वक्त थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया, उपनिरीक्षक बीएल तेकाम, प्रधान आरक्षक संतोष यादव, आरक्षक बृजेश तेकाम, मौजूद रहे.