डिंडौरी। जिले में खाद की कालाबाजारी का बड़ा मामला सामने आया है. जिसमें यूरिया प्रबंधक द्वारा एक ही किसान के नाम 400 बोरी यूरिया डीएपी खाद वितरण कर खाद की कालाबाजारी की गई है. किसान को भी इस बात की जानकारी तब लगी जब उसके घर समनापुर कृषि विभाग के अधिकारी भोपाल से मिली जानकारी पर जांच करने पहुंचे.
किसान ने सोसायटी संचालक के खिलाफ लिखित शिकायत कृषि विभाग और डिंडौरी कोतवाली में की है. वहीं किसान का कहना है कि उसकी पत्नी और मां के नाम कृषि भूमि है. जिसके लिए उसने कुकर्रामठ सोसायटी से यूरिया और डीएपी की 17 बोरी ली है. किसान का आरोप है कि सोसायटी प्रबंधक ने बिना उससे पूछे उसके नाम 200 बोरी यूरिया और 200 बोरी डीएपी खाद प्रदान करने की एंट्री पोर्टल पर चढ़ा दी है.
मामले की जांच जिला स्तर पर गठित कमेटी के द्वारा की जा रही है. पीड़ित किसान विजय ने सिटी कोतवाली में सोसायटी प्रबंधक के खिलाफ लिखित शिकायत कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. कृषि विभाग के अधिकारी खाद की कालाबाजारी के मामले में गोलमोल जवाब देकर कार्रवाई से बचते नजर आ रहे हैं.