ETV Bharat / state

4 साल की मासूम बच्ची अनजान बीमारी से है पीड़ित, पिता ने प्रदेश सरकार से लगाई मदद की गुहार

4 साल की मासूम गौरी चेहरे में बचपन से ही आंख और नाक के बीच मांस का छोटा टुकड़ा है, जो बढ़ रहा है, पिला ने प्रदेश सरकार से मदद की लगाई गुहार, जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी आर के मेहरा बिमारी को ब्रेन ट्यूमर बताया.

author img

By

Published : Feb 28, 2019, 3:42 PM IST

मासूम गौरी

डिंडौरी। आदिवासी जिला डिंडौरी में बेहतर पोषण न मिलने के कारण महिलाओं ओर उनके बच्चों को कुपोषण का शिकार होना पड़ता है. शायद इसी के चलते नेवसा पंचायत के दियावार गांव मे रहने वाले परसादी लाल गौंड की 4 साल की मासूम गौरी को एक अनजान बीमारी का शिकार होना पड़ा. वहीं अपनी मासूम बेटी को इस तरह देख लाचार पिता प्रदेश के मुखिया से इलाज की मांग कर रहा है.

dindori, mp
मासूम गौरी

दरअसल, शिक्षा और योजनाओं से कोसो दूर दियावार गांव जहां ज्यादातर बैगा निवास करते है उनके बीच परसादी लाल गौंड का परिवार भी रहता है. परसादी लाल गरीबी के चलते अपने परिवार का मजदूरी कर भरण पोषण करता है. उसकी एक बेटी गौरी है, गौरी जिसके चेहरे में बचपन से ही आंख और नाक के बीच मांस का छोटा टुकड़ा था जो अब धीरे-धीरे बड़ा हो रहा है. और गरीबी के चलते उसका इलाज कराने में असमर्थ है.

परसादी लाल का कहना है को उसकी बेटी गौरी को देख अन्य सामान्य बच्चे डर जाते है तो कुछ उस पर तरस खाते है. परसादी लाल अपनी बेटी गौरी के साथ उसकी बहन, सहेली और दोस्त की तरह रहता है. समय आने पर गौरी के साथ घूमता है, खेलता है और बातचीत करता है. परसादी लाल अपनी बेटी का इलाज इसलिए करवाने में असमर्थ है क्योंकि उसके पास जरूरी दस्तावेज सहित पैसा नहीं है. वहीं अब परसादी लाल ने ईटीवी भारत के माध्यम से मांग की है कि सरकार इसकी बेटी का इलाज करवाये.

undefined
मासूम गौरी

इस मामले में जब ईटीवी भारत जिला के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी आर के मेहरा से बात की तो उनका कहना है कि सरकार की योजना से बिल्कुल मुफ्त गौरी का बेहतर इलाज हो सकता है जिससे गौरी और बच्चों की तरह सुंदर दिखने लगेगी. डॉ मेहरा ने बताया कि हर गांव के स्कूल और आंगनवाड़ियों में एडमिशन लेने वाले बच्चों को उनकी स्वास्थ्य टीम चिन्हित कर उनका इलाज करवाती है. गौरी के चेहरे में जो मांस का टुकड़ा बढ़ रहा है उस बीमारी को मेनेगो मायलोसील (ब्रेन ट्यूमर) कहते है, जिसका समय पर इलाज न होने से बाद में खतरा बढ़ जाता है.

डिंडौरी। आदिवासी जिला डिंडौरी में बेहतर पोषण न मिलने के कारण महिलाओं ओर उनके बच्चों को कुपोषण का शिकार होना पड़ता है. शायद इसी के चलते नेवसा पंचायत के दियावार गांव मे रहने वाले परसादी लाल गौंड की 4 साल की मासूम गौरी को एक अनजान बीमारी का शिकार होना पड़ा. वहीं अपनी मासूम बेटी को इस तरह देख लाचार पिता प्रदेश के मुखिया से इलाज की मांग कर रहा है.

dindori, mp
मासूम गौरी

दरअसल, शिक्षा और योजनाओं से कोसो दूर दियावार गांव जहां ज्यादातर बैगा निवास करते है उनके बीच परसादी लाल गौंड का परिवार भी रहता है. परसादी लाल गरीबी के चलते अपने परिवार का मजदूरी कर भरण पोषण करता है. उसकी एक बेटी गौरी है, गौरी जिसके चेहरे में बचपन से ही आंख और नाक के बीच मांस का छोटा टुकड़ा था जो अब धीरे-धीरे बड़ा हो रहा है. और गरीबी के चलते उसका इलाज कराने में असमर्थ है.

परसादी लाल का कहना है को उसकी बेटी गौरी को देख अन्य सामान्य बच्चे डर जाते है तो कुछ उस पर तरस खाते है. परसादी लाल अपनी बेटी गौरी के साथ उसकी बहन, सहेली और दोस्त की तरह रहता है. समय आने पर गौरी के साथ घूमता है, खेलता है और बातचीत करता है. परसादी लाल अपनी बेटी का इलाज इसलिए करवाने में असमर्थ है क्योंकि उसके पास जरूरी दस्तावेज सहित पैसा नहीं है. वहीं अब परसादी लाल ने ईटीवी भारत के माध्यम से मांग की है कि सरकार इसकी बेटी का इलाज करवाये.

undefined
मासूम गौरी

इस मामले में जब ईटीवी भारत जिला के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी आर के मेहरा से बात की तो उनका कहना है कि सरकार की योजना से बिल्कुल मुफ्त गौरी का बेहतर इलाज हो सकता है जिससे गौरी और बच्चों की तरह सुंदर दिखने लगेगी. डॉ मेहरा ने बताया कि हर गांव के स्कूल और आंगनवाड़ियों में एडमिशन लेने वाले बच्चों को उनकी स्वास्थ्य टीम चिन्हित कर उनका इलाज करवाती है. गौरी के चेहरे में जो मांस का टुकड़ा बढ़ रहा है उस बीमारी को मेनेगो मायलोसील (ब्रेन ट्यूमर) कहते है, जिसका समय पर इलाज न होने से बाद में खतरा बढ़ जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.