डिंडौरी। जिले की करंजिया पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक लग्जरी कार से करीब 300 लीटर पेट्रोल बरामद किया है. पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी छत्तीसगढ़ से पेट्रोल लेकर आते हैं और आसपास के इलाकों में महंगे दामों में इसे बेचते थे. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि छत्तीसगढ़ में पेट्रोल मध्यप्रदेश की अपेक्षा आठ रुपए सस्ता मिलता है और करंजिया में पेट्रोल पंप नहीं होने की वजह से यहां अवैध रूप से पेट्रोल का विक्रय किया जाता है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.