धार। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. जहां कोरोना के खतरे के बीच स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी के साथ ही मीडियाकर्मी भी बखूबी अपना काम कर रहे हैं. जिसको लेकर धार जिले के पत्रकार अम्बरीश शर्मा की पत्नी रानू शर्मा ने पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है कि यदि कोई पत्रकार संक्रमित होता है तो सरकार उसके लिए आर्थिक और सामाजिक स्तर पर मदद करने का निर्णय लें.
रानू शर्मा का मानना है कि पत्रकार भी कोरोना संकट में बड़ी जिम्मेदारी के साथ अपना काम कर रहा है. वहीं केंद्र और प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी के साथ ही हर एक वर्ग के लिए कुछ न कुछ मदद के कदम उठाएं हैं. इसी तरह रानू शर्मा ने पत्रकारों के हित के लिए भी सरकार से मदद की अपील की है. क्योंकि पत्रकार भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं जिसके चलते पत्रकारों के परिवार को उनकी चिंता होने लगी है.