धार| 19 मई को लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के वोट डाले गए हैं. धार जिले के अमझेरा के एक मतदाता ने अपने मतदान करने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो मतदान की प्रक्रिया की गोपनीयता को भंग करता है. इसी को लेकर धार पुलिस ने आरोपी यतीश जैन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 126, 130 में मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
इसके पहले भी लोकसभा चुनाव के एक चरण में मतदाता ने अपने मतदान का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था लेकिन उस मामले में व्यक्ति का पता नहीं चल पाया था. साथ ही इस प्रकार की घटनाएं प्रशासन की चुनावी तैयारियों पर सवालिया निशान भी खड़े करती हैं.