धार। सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद परिजनों ने डायल 100 पर पथराव कर दिया. इतना ही नहीं मृतक के परिजनों ने थाने में जमकर उत्पात मचाया. घटना में एक कॉन्स्टेबल और SI को चोट भी आई है. पुलिस के समझाने के बाद परिजन शांत हुए और घर वापस लौट गए. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
युवक रायचु की मौत की खबर लगने के बाद गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने थाने पर पथराव किया और तोड़फोड़ कर दी. इस इस दौरान थाने में पदस्थ एसआई नरेश कोठे ओर एक कॉन्स्टेबल को गंभीर चोट आई है. टांडा के सरकारी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल टांडा पहुंचा था. टांडा थाना क्षेत्र वन मंत्री उमंग सिंघार की विधानसभा क्षेत्र में आता है.