ETV Bharat / state

VIDEO: ग्रामीणों ने किया थाने में पथराव, कॉन्स्टेबल और SI घायल

युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने थाने पर पथराव कर दिया. इस दौरान 2 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. घटना की सूचना पर टांडा थाने में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

घटना स्थल की फोटो
author img

By

Published : Jun 26, 2019, 8:24 AM IST

धार। सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद परिजनों ने डायल 100 पर पथराव कर दिया. इतना ही नहीं मृतक के परिजनों ने थाने में जमकर उत्पात मचाया. घटना में एक कॉन्स्टेबल और SI को चोट भी आई है. पुलिस के समझाने के बाद परिजन शांत हुए और घर वापस लौट गए. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ग्रामीणों ने किया थाने में पथराव
दरअसल मामला टांडा थाना क्षेत्र का है. सिंगाचोरी गांव निवासी सचिन राठौर ने पुलिस को 3 संदिग्ध युवकों के होने की सूचना दी थी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उनका पीछा किया, तो बाइक सवार तीनों युवक फिसलकर गिर गए थे. घटना में सिंगाचोरी निवासी रायचु को गंभीर चोटें आई थीं. उसे इलाज के लिये टांडा के सरकारी अस्तपताल में भर्ती करा दिया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

युवक रायचु की मौत की खबर लगने के बाद गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने थाने पर पथराव किया और तोड़फोड़ कर दी. इस इस दौरान थाने में पदस्थ एसआई नरेश कोठे ओर एक कॉन्स्टेबल को गंभीर चोट आई है. टांडा के सरकारी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल टांडा पहुंचा था. टांडा थाना क्षेत्र वन मंत्री उमंग सिंघार की विधानसभा क्षेत्र में आता है.

धार। सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद परिजनों ने डायल 100 पर पथराव कर दिया. इतना ही नहीं मृतक के परिजनों ने थाने में जमकर उत्पात मचाया. घटना में एक कॉन्स्टेबल और SI को चोट भी आई है. पुलिस के समझाने के बाद परिजन शांत हुए और घर वापस लौट गए. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ग्रामीणों ने किया थाने में पथराव
दरअसल मामला टांडा थाना क्षेत्र का है. सिंगाचोरी गांव निवासी सचिन राठौर ने पुलिस को 3 संदिग्ध युवकों के होने की सूचना दी थी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उनका पीछा किया, तो बाइक सवार तीनों युवक फिसलकर गिर गए थे. घटना में सिंगाचोरी निवासी रायचु को गंभीर चोटें आई थीं. उसे इलाज के लिये टांडा के सरकारी अस्तपताल में भर्ती करा दिया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

युवक रायचु की मौत की खबर लगने के बाद गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने थाने पर पथराव किया और तोड़फोड़ कर दी. इस इस दौरान थाने में पदस्थ एसआई नरेश कोठे ओर एक कॉन्स्टेबल को गंभीर चोट आई है. टांडा के सरकारी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल टांडा पहुंचा था. टांडा थाना क्षेत्र वन मंत्री उमंग सिंघार की विधानसभा क्षेत्र में आता है.

Intro:स्लग-mp_dhr_thane par tod fod

राजकुमार सोलंकी-धार-9926975755


एंकर-धार जिले के टांडा थाने पर सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने के डायल हंड्रेड पर पथराव किया और जमकर उत्पात मचाया है घटना के बाद से ही पूरे जिले का पुलिस फोर्स टांडा पहुंच चुका है ,दरसअल डायल हंड्रेड पर सचिन राठौर नामक युवक ने अपने साथ हुई लूट की घटना की शिकायत की थी जिस पर डायल हंड्रेड टांडा थाने के सिंगाचोरी ग्राम में घटनास्थल पर पहुंची जहां पर शिकायतकर्ता सचिन राठौर द्वारा कुछ युवकों को संदिग्ध बताया , जैसे कि डायल हंड्रेड ने बाइक सवार तीन संदिग्ध युवकों का पीछा किया तो तीनों बाइक सहित रोड पर फिसल गए इस घटना में रायचु पिता हरसिंह निवाशी सिंगाचोरी को गंभीर चोटें आई जिसे उपचार के लिए डायल 100 टांडा के सरकारी अस्पताल में उसे ले आई,जहां इलाज के दौरन उसकी मौत हो गई, युवक रायचु कि मौत की खबर के बाद ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में टांडा थाने पर पहुंचकर जमकर उत्पात मचाया थाने में तोड़फोड़ करी,डायल हंड्रेड में भी तोड़फोड़ की, इस उत्ताप टाण्डा थाने पर पदस्थ ए.एस.आई नरेश कोठे ओर एक कांस्टेबल को गंभीर चोट आई जिसका इलाज टांडा के सरकारी अस्पताल में चल रहा है, घटना की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल टांडा के लिए रवाना हुआ, इस घटना के बाद जिले के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी टांडा पहुंच चुके हैं जो स्थिति को नियंत्रण में लाने के प्रयास कर रहे हैं टांडा थाना क्षेत्र वन मंत्री उमंग सिंघार की विधानसभा क्षेत्र में आता है।

टांडा थाने में तोडफ़ोड़ के वीडियो....

बाइट-01-आदित्य प्रतापसिंह-धार एस.पी


Body:mp_dhr_thane par tod fod -01

mp_dhr_thane par tod fod -byte_aadity pratap singh_dhar_s.pConclusion:Ok
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.