धार। बाग थाना क्षेत्र में हथियारबंद डकैतों ने डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है, डकैतों ने एक लाख से अधिक की नकदी सहित सोने-चांदी के आभूषण लगभग 5 लाख का माल बंदूक की नोक पर पार कर दिया. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर किया, जिससे घंटों आवागमन ठप रहा. मौके पर पहुंचे एसडीएम और एसडीओपी की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला.
दरअसल बाग थाना अंतर्गत डेहरी गांव में गुरुवार की रात 15 से 20 हथियारबंद डकैतों ने जैन मंदिर के पास राधेश्याम मालवीय के यहां डाका डाला. आरोपियों ने घर वालों को घेर लिया उसके बाद एक लाख से अधिक नकद और सोने-चांदी के आभूषण ले फरार हो गए.वारदात के दौरान डकैतों ने घर में मौजूद राधेश्याम मालवीय और उसके पुत्र प्रवीण मालवीय और उनकी बहू ज्योति मालवीय के साथ मारपीट भी की. इस दौरान जैसे-तैसे प्रवीण मालवीय ने पुलिस को सूचना दे दी और शोर मचा कर मोहल्ले वालों को भी जगाया. हालांकि जब तक पुलिस पहुंची तब तक डकैत फरार हो चुके थे.
डकैती की वारदात से गुस्साए लोगों ने डेहरी में सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलने पर कुक्षी एसडीएम और एसडीओपी मौके पर पहुंचे. जहां उन्हें ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने कहा कि डकैतों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और पुलिस चौकी को थाने में बदलकर यहां पर पुलिस बल की संख्या बढ़ाई जाए. पुलिस अधिकारियों के समझाइश के बाद जाम खोला. वहीं पुलिस का कहना है कि डकैतों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.