धार। सरदार सरोवर बांध के गेट बंद होने से लगातार नर्मदा का बैक वॉटर लेवल बढ़ता जा रहा है. वहीं बैक वॉटर लेवल बढ़ने से उरी और बाघनी नदी का पानी निसरपुर गांव में घुस गया है. जिससे गांव पूरी तरह से डूबने की कगार पर पहुंच गया है. वहीं गांव में पानी भरने के बाद इंदौर कमिश्नर और पुलिस के वरिष्ठ मौके का जायजा लेने पहुंचे. जहां अधिकारी डूब प्रभावितों से चर्चा किए बिना ही लौट गए. इससे ग्रामीणों में नाराजगी है.
गांव में घुसा उरी और बाघनी नदी का पानी, डूबने की कगार पर पहुंचा निसरपुर गांव
सरदार सरोवर बांध के गेट बंद होने से लगातार नर्मदा का बैक वॉटर लेवल बढ़ता जा रहा है. जिससे उरी और बाघनी नदी का पानी निसरपुर गांव में घुस गया है.
गांव में घूसा उरी और बाघनी नदी का पानी
धार। सरदार सरोवर बांध के गेट बंद होने से लगातार नर्मदा का बैक वॉटर लेवल बढ़ता जा रहा है. वहीं बैक वॉटर लेवल बढ़ने से उरी और बाघनी नदी का पानी निसरपुर गांव में घुस गया है. जिससे गांव पूरी तरह से डूबने की कगार पर पहुंच गया है. वहीं गांव में पानी भरने के बाद इंदौर कमिश्नर और पुलिस के वरिष्ठ मौके का जायजा लेने पहुंचे. जहां अधिकारी डूब प्रभावितों से चर्चा किए बिना ही लौट गए. इससे ग्रामीणों में नाराजगी है.
वहीं मौके पर पहुंचे इंदौर कमिश्नर आकाश त्रिपाठी का कहना है कि लोगों को हम पुनर्वास केंद्र में शिफ्ट करने की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए हम लोगों को समझाइश भी दे रहे हैं. वहीं डूब प्रभावितों की पुनर्वास सुविधाओं की समस्या और मुआवजे को लेकर सवाल करने पर आकाश त्रिपाठी ने जवाब देने से इंकार कर दिया.
वहीं मौके पर पहुंचे इंदौर कमिश्नर आकाश त्रिपाठी का कहना है कि लोगों को हम पुनर्वास केंद्र में शिफ्ट करने की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए हम लोगों को समझाइश भी दे रहे हैं. वहीं डूब प्रभावितों की पुनर्वास सुविधाओं की समस्या और मुआवजे को लेकर सवाल करने पर आकाश त्रिपाठी ने जवाब देने से इंकार कर दिया.
Intro:सरदार सरोवर बांध के गेट बंद होने से नर्मदा का बेक वाटर लेवल बड़ा ,जिससे उरी ओर बाघनी नदी का पानी घुसा निसरपुर में, इंदौर कमिश्नर और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे निसरपुर , नदियों में बड़े पानी की स्थिति को देखा, डूबप्रभावितों से चर्चा किए बिना ही लोटे अधिकारी, डूबप्रभावित नाराज
Body:सरदार सरोवर बांध के गेट बंद होने से लगातार नर्मदा का बेक वाटर लेवल बढ़ रहा है जिसके चलते सरदार सरोवर बांध से डूबप्रभावित निसरपुर में उरी और बाघनी नदी का पानी का बड़ी तेजी से बढ़ कर घुस रहा है,जिससे निसरपुर डूब कि जद में आ रहा है। लगातार उरी ओर बाघनी नदी का पानी निसरपुर में घुसने की सूचना पर इंदौर कमिश्नर आकाश त्रिपाठी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी संजय कपूर एवं जिला प्रशासन के अधिकारियो ने निसरपुर का दौरा किया उन्होंने निसरपुर में आकर उरी ओर बाघनी नदी के वाटर लेवल को देखा और आपस में चर्चा करने के बाद वह डूबप्रभावितों से चर्चा किए बिना निसरपुर से रवाना हो गये,जिसके चलते डूबप्रभावित निसरपुर के निवासी अधिकारीयो के इस दौरे से नाराज दिखाई दिए, मीडिया से चर्चा के दौरान इंदौर कमिश्नर आकाश त्रिपाठी ने बताया कि लगातार हो रही बारिश और नर्मदा की बेक वाटर लेवल में बढ़ोतरी के चलते उरी और बाघनी नदी का पानी निसरपुर में घुस रहा है जिससे निसरपुर डूबने की स्थिति में आ सकता है ,लोगों को हम पुनर्वास केंद्र पर शिफ्ट करने की तैयारी में हैं, इसके लिए हम लोगों को समझाइश भी दे रहे हैं जब मीडिया ने डूब प्रभावितों कि पुनर्वास सुविधाओं की समस्या, मुआवजा को लेकर सवाल किया तो इंदौर कमिश्नर आकाश त्रिपाठी उनका जवाब दिए बिना ही निसरपुर से अपने अगले दौरे के लिए निकल गए, निसरपुर आये अधिकारीयो ने डूब प्रभावितो से कोई चर्चा नही ,उससे वह नाराज दिखाई दिये।
Conclusion:बाइट-01-आकश त्रिपाठी-इंदौर कमिश्नर
बाइट-02-सावन उपवाल-डूब प्रभावित
बाइट-03-निखलेश राणे-डूब प्रभावित
Body:सरदार सरोवर बांध के गेट बंद होने से लगातार नर्मदा का बेक वाटर लेवल बढ़ रहा है जिसके चलते सरदार सरोवर बांध से डूबप्रभावित निसरपुर में उरी और बाघनी नदी का पानी का बड़ी तेजी से बढ़ कर घुस रहा है,जिससे निसरपुर डूब कि जद में आ रहा है। लगातार उरी ओर बाघनी नदी का पानी निसरपुर में घुसने की सूचना पर इंदौर कमिश्नर आकाश त्रिपाठी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी संजय कपूर एवं जिला प्रशासन के अधिकारियो ने निसरपुर का दौरा किया उन्होंने निसरपुर में आकर उरी ओर बाघनी नदी के वाटर लेवल को देखा और आपस में चर्चा करने के बाद वह डूबप्रभावितों से चर्चा किए बिना निसरपुर से रवाना हो गये,जिसके चलते डूबप्रभावित निसरपुर के निवासी अधिकारीयो के इस दौरे से नाराज दिखाई दिए, मीडिया से चर्चा के दौरान इंदौर कमिश्नर आकाश त्रिपाठी ने बताया कि लगातार हो रही बारिश और नर्मदा की बेक वाटर लेवल में बढ़ोतरी के चलते उरी और बाघनी नदी का पानी निसरपुर में घुस रहा है जिससे निसरपुर डूबने की स्थिति में आ सकता है ,लोगों को हम पुनर्वास केंद्र पर शिफ्ट करने की तैयारी में हैं, इसके लिए हम लोगों को समझाइश भी दे रहे हैं जब मीडिया ने डूब प्रभावितों कि पुनर्वास सुविधाओं की समस्या, मुआवजा को लेकर सवाल किया तो इंदौर कमिश्नर आकाश त्रिपाठी उनका जवाब दिए बिना ही निसरपुर से अपने अगले दौरे के लिए निकल गए, निसरपुर आये अधिकारीयो ने डूब प्रभावितो से कोई चर्चा नही ,उससे वह नाराज दिखाई दिये।
Conclusion:बाइट-01-आकश त्रिपाठी-इंदौर कमिश्नर
बाइट-02-सावन उपवाल-डूब प्रभावित
बाइट-03-निखलेश राणे-डूब प्रभावित