धार। खाद को लेकर सरकार भले कितने ही दावे कर रही हो लेकिन जमीनी हकीकत आज भी जस की तस है, नगर पंचायत सरदारपुर में स्थित आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में किसानों को लम्बी-लम्बी लाइनों में लगना पड़ रहा है, तब जाके कहीं यूरिया मिल पा रहा है. संस्था हर एक किसान को 3 बोरी यूरिया दे रही है.
रबी की फसल की बोवनी के बाद से ही यूरिया की किल्लत लगातार हो रही है. इस बार गेंहू की बोवनी का रकबा अधिक है. ऐसे में किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया की जरूरत है, लेकिन खाद का आवश्यकता में कमी होना किसानों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. ये समय सिंचाई का है, लेकिन यूरिया खाद के लिए सिंचाई का काम बंद कर दिया गया है. यूरिया की कमी के चलते बाजार में मूल्य से अधिक भाव में यूरिया मिल रही है.