धार। डिप्टी कलेक्टर प्रताप सिंह चौहान अपने स्टाफ के साथ निर्वाचन संबंधित बैठक में शामिल होने के लिए भोपाल गए थे. बीती रात जब वो भोपाल से लौट रहे थे, इसी दौरान इंदौर-अहमदाबाद रोड पर सादलपुर थाना अंतर्गत गुणावद के पास कार सवार अज्ञात बदमाशों ने डिप्टी कलेक्टर की गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा कर रोक लिया, उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ करने के साथ ही मारपीट शुरु कर दी, और वहां से फरार हो गए.
घटना में डिप्टी कलेक्टर के ड्राइवर और कंप्यूटर ऑपरेटर को मामूली चोंटे आई हैं, वहीं घटना के बाद डिप्टी कलेक्टर प्रताप सिंह चौहान ने मामले की शिकायत सादलपुर थाने पर दर्ज कराई है. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.