धार। मध्यप्रदेश की राजनीति में मतदान से पहले सियासी समीकरण तेजी से बदल रहे हैं. उपचुनाव से पहले एक बार फिर विधायकों की खरीद फरोख्त का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुझे भाजपा में शामिल होने के लिए मुझे 50 करोड़ रुपए और मंत्री पद का ऑफर दिया था लेकिन मैंने ये ऑफर ये कहकर ठुकरा दिया था कि आपके रास्ते अलग है और मेरे रास्ते अलग है. पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार ने यह बयान ईटीवी भारत से खास चर्चा करते हुए धार में अपने निवास पर दिया है.
पूर्व मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा है कि बीजेपी में शामिल होने के लिए उन्हें ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 50 करोड़ और मंत्री पद का ऑफर दिया है. हालांकि जब ईटीवी भारत में उनसे यह सवाल किया कि क्या इस बात के कोई सबूत या कोई ऑडियो वीडियो आपके पास थे तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यह बात उन्होंने आपसी चर्चा के दौरान कही थी, इसलिए इस बात का कोई ऑडियो वीडियो नहीं है.आपसी चर्चा के दौरान कोई भी इस तरीके की ऑडियो वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं करता है, इसलिए मेरे पास भी ऐसा कोई ऑडियो वीडियो नहीं है, पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्पष्ट रूप से मुझे 50 करोड़ और मंत्री पद का ऑफर बीजेपी में शामिल होने के लिए दिया
ये भी पढ़ें:न पद, न कद, न ही मैं स्टार प्रचारक, 10 तारीख को करूंगा बात: कमलनाथ
दरअसल पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार बदनावर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह पटेल के पक्ष में प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं. यह पहली बार है जब किसी कांग्रेस नेता ने ऑफर देने वाले नेता का नाम लेकर स्पष्ट रूप से बताया है. पूर्व मंत्री मनीष कुमार ने बताया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुझे 50 करोड़ और प्रदेश में बनने वाली शिवराज सरकार में मंत्री पद का ऑफर दिया है. अब पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार का यह बड़ा बयान राजनीतिक गलियारों में किस तरीके कि हलचल पैदा करता है,किस तरह यह बयान उपचुनाव पर प्रभाव डालता है. यह देखने वाली बात होगी.