ETV Bharat / state

96.49 लाख रुपए की लागत से बने 2 तालाब फूटे, अधिकारियों की लापरवाही का आरोप - two Pond damaged during construction

धार में सरदारपुर-ग्राम सोनगढ़ मे बबूल वाला नाला नामक तालाब और मडींग वाला नाला भी फुट गया है. दोनो तालाब बगैर नींव के ही मशनरी का प्रयोग कर बना डाले थे. ग्रामीणों का आरोप है कि दोनो ही तालाब RES विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की भेट चढ़ गया.

pond split
फूटा तालाब
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 1:42 PM IST

Updated : Oct 4, 2020, 2:30 PM IST

धार। सरदारपुर RES द्वारा 96.49 लाख रुपए की लागत से बनाए 2 तालाब फूट गए. वहीं ग्रामीण मामले में अधिकारियों की लापरवाही की बात कर रहे हैं. ग्राम सोनगढ़ में मडिंग वाला नाला 47.51 की लागत से और निस्तार तालाब बबूल वाला 48.98 लाखों रुपए की लागत के लगभग 4 से 5 माह पूर्व निर्माण किए गए हैं.

अधिकारियों की लापरवाही से फूटे तालाब

सरदारपुर-ग्राम सोनगढ़ में बबूल वाला नाला नाम के तालाब और मडींग वाला नाला भी फूट गया है. दोनों तालाब बगैर नींव के ही मशनरी का प्रयोग कर बना डाले थे. ग्रामीण मुकेश जमादारी द्वारा सम्बंधित सहायक इंजीनियर को अवगत करवाया गया था, लेकिन समय रहते किसी ने भी ग्रामीणों कि आपत्ति पर गौर नहीं किया. अब दोनों ही तालाब कार्य पूर्ण होने के पहले ही फूट चूके हैं.

ग्राम सोनगढ़ में मडिंग वाला नाला 47.51 की लागत से और निस्तार तालाब बबूल वाला 48.98 लाखों रुपए की लागत के लगभग 4 से 5 माह पूर्व निर्माण किए गए. शासन की महत्वकांक्षी मनरेगा योजना से ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध करवाना, गांव को विकसित करना तथा खेती के लिए पर्याप्त मात्रा में गर्मी के समय किसानों को जल उपलब्ध करवाना था. लेकिन दोनो ही तालाब RES विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की भेट चढ़ गया.

धार। सरदारपुर RES द्वारा 96.49 लाख रुपए की लागत से बनाए 2 तालाब फूट गए. वहीं ग्रामीण मामले में अधिकारियों की लापरवाही की बात कर रहे हैं. ग्राम सोनगढ़ में मडिंग वाला नाला 47.51 की लागत से और निस्तार तालाब बबूल वाला 48.98 लाखों रुपए की लागत के लगभग 4 से 5 माह पूर्व निर्माण किए गए हैं.

अधिकारियों की लापरवाही से फूटे तालाब

सरदारपुर-ग्राम सोनगढ़ में बबूल वाला नाला नाम के तालाब और मडींग वाला नाला भी फूट गया है. दोनों तालाब बगैर नींव के ही मशनरी का प्रयोग कर बना डाले थे. ग्रामीण मुकेश जमादारी द्वारा सम्बंधित सहायक इंजीनियर को अवगत करवाया गया था, लेकिन समय रहते किसी ने भी ग्रामीणों कि आपत्ति पर गौर नहीं किया. अब दोनों ही तालाब कार्य पूर्ण होने के पहले ही फूट चूके हैं.

ग्राम सोनगढ़ में मडिंग वाला नाला 47.51 की लागत से और निस्तार तालाब बबूल वाला 48.98 लाखों रुपए की लागत के लगभग 4 से 5 माह पूर्व निर्माण किए गए. शासन की महत्वकांक्षी मनरेगा योजना से ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध करवाना, गांव को विकसित करना तथा खेती के लिए पर्याप्त मात्रा में गर्मी के समय किसानों को जल उपलब्ध करवाना था. लेकिन दोनो ही तालाब RES विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की भेट चढ़ गया.

Last Updated : Oct 4, 2020, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.