धार। जिले के अमझेरा थाना अंतर्गत एक भीषण सड़क हादसे (road accident in dhar) में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा अमझेरा के मनावर रोड पर अमका-झमका माता मंदिर के पास हुआ.
सीमेंट से भरे हुए ट्रक से टकरायी पिकअप
मिली जानकारी के मुताबिक, पिकअप वाहन मजदूरों से भरा हुआ था, जो सोयाबीन कटाई के लिए जा रहा था. पिकअप वाहन की बॉडी के ऊपर भी मजदूर बैठे थे. इस दौरान सीमेंट से भरे हुए ट्रक और पिकअप वाहन में टक्कर हो गई. ट्रक मजदूरों से भरे हुए पिकअप को अपने चपेट में लेते हुए आगे झाड़ियों मे जा घुसा.
भीषण हादसा: ग्वालियर से बरेली जा रही बस कंटेनर से भिड़ी, महिला समेत 7 की मौत, 17 जख्मी
टक्कर के बाद मजदूर नीचे गिर गए. इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलने पर अमझेरा थाना पुलिस (dhar police) मौके पर पहुंची और मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए अमझेरा भिजवाया. वहीं गम्भीर घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय धार भिजवाया. सुबह-सुबह दुर्घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया.