ETV Bharat / state

अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के खिलाफ आदिवासियों का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण का लगा आरोप - Bhilisthan Lion Army

धार जिले की मनावर विधानसभा क्षेत्र में भीलीस्थान लायन सेना द्वारा ने अल्ट्राट्रैक सीमेंट फैक्ट्री पर भूमि अधिग्रहण का आरोप लगाते हुए फैक्ट्री के बाहर सांकेतिक रुप से धरना प्रदर्शन किया. जिसमें फैक्ट्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

भीलीस्थान लायन सेना ने अल्ट्राट्रैक सीमेंट फैक्ट्री पर भूमि अधिग्रहण का आरोप लगाते किया धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 9:27 PM IST

धार। मनावर विधानसभा क्षेत्र के टोंकी गांव में बने अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के खिलाफ स्थानीय भिलीस्थान लायन सेना ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया. प्रदर्शन करते लोगों ने फैक्ट्री के खिलाफ नारे भी लगाए. जिसके बाद पुलिस बल तैनात किया गया है.

भीलीस्थान लायन सेना ने अल्ट्राट्रैक सीमेंट फैक्ट्री पर भूमि अधिग्रहण का आरोप लगाते किया धरना प्रदर्शन

बताया जा रहा है कि अल्ट्राटेक सीमेंट फेक्ट्री ने लगभग 32 गांवों के किसानों की जमीन पांच साल कहकर अधिग्रहित की थी. जिसमें अधिकांश जमीन आदिवासियों की है. जो धार जिले के पांचवी अनुसूची क्षेत्र में आता है. भारत के संविधान के अनुच्छेद 244(1) और वनाधिकार कानून के अनुसार आदिवासी की जमीन गैर को स्थानांतरित नहीं की जा सकती. फिर भी हजारों परिवार की जमीन सीमेंट फैक्ट्री को कैसे आबंटित हुई.

शासन-प्रशासन की वजह से यह कारनामा प्रदेश के मनावर विधानसभा क्षेत्र में स्थित आदित्य बिरला ग्रुप की अल्ट्राट्रैक सीमेंट फैक्ट्री ने कर दिखाया है. सीमेंट फैक्ट्री के अधिकारियों ने कुछ साल पहले गरीब आदिवासी किसानों को धोखे में रख कर जमीन को शासकीय फैक्ट्री बनना है बताकर अधिग्रहित किया था, जिसको लेकर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया है.

धार। मनावर विधानसभा क्षेत्र के टोंकी गांव में बने अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के खिलाफ स्थानीय भिलीस्थान लायन सेना ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया. प्रदर्शन करते लोगों ने फैक्ट्री के खिलाफ नारे भी लगाए. जिसके बाद पुलिस बल तैनात किया गया है.

भीलीस्थान लायन सेना ने अल्ट्राट्रैक सीमेंट फैक्ट्री पर भूमि अधिग्रहण का आरोप लगाते किया धरना प्रदर्शन

बताया जा रहा है कि अल्ट्राटेक सीमेंट फेक्ट्री ने लगभग 32 गांवों के किसानों की जमीन पांच साल कहकर अधिग्रहित की थी. जिसमें अधिकांश जमीन आदिवासियों की है. जो धार जिले के पांचवी अनुसूची क्षेत्र में आता है. भारत के संविधान के अनुच्छेद 244(1) और वनाधिकार कानून के अनुसार आदिवासी की जमीन गैर को स्थानांतरित नहीं की जा सकती. फिर भी हजारों परिवार की जमीन सीमेंट फैक्ट्री को कैसे आबंटित हुई.

शासन-प्रशासन की वजह से यह कारनामा प्रदेश के मनावर विधानसभा क्षेत्र में स्थित आदित्य बिरला ग्रुप की अल्ट्राट्रैक सीमेंट फैक्ट्री ने कर दिखाया है. सीमेंट फैक्ट्री के अधिकारियों ने कुछ साल पहले गरीब आदिवासी किसानों को धोखे में रख कर जमीन को शासकीय फैक्ट्री बनना है बताकर अधिग्रहित किया था, जिसको लेकर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया है.

Intro:मनावर विधानसभा के ग्राम टोंकी में बनी अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के खिलाफ भिलिस्तान लायन सेना द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुरुष एवं बच्चे धरने में हुए शामिल फैक्ट्री के खिलाफ लगाए नारे प्रशासन द्वारा पुलिस बल तैनात किया गयाBody:धार/मनावर भीलीस्थान लायन सेना द्वारा आज अल्ट्राट्रैक सीमेंट फैक्ट्री के बाहर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया जमकर नारे लगाए जिसमे बड़ी संख्या में महिला,पुरुष व बच्चे पहुचे अल्ट्राट्रैक सीमेंट फेक्ट्री ने लगभग 32 गाँवो के किसानों की जमीन अधिग्रहीत की गई जिसमे अधिकाँश जमीन आदिवासियों की गई धार जिला 5 वी अनुसुची क्षेत्र में आता है और भारत के संविधान के अनुच्छेद 244(1) और वनाधिकार क़ानून के अनुसार आदिवासी की ज़मीन ग़ैर को स्थानांतरित नहीं की जा सकती फिर भी हज़ारों परिवार की ज़मीन सीमेंट फैक्ट्री को कैसे आवंटित हुई शासन-प्रशासन की साठ-गाठ की वजह से यह कारनामा म.प्र. के विधानसभा मनावर में स्तिथ आदित्य बिडला ग्रुप की अल्ट्राट्रैक सीमेंट फेक्ट्री ने कर दिखाया है सीमेंट फैक्ट्री के अधिकारियों द्वारा कुछ वर्ष पूर्व गरीब आदिवासी किसानों को धोखे में रख कर यह बताया गया था कि तुम्हारी जमीन पर शासकीय फेक्ट्री बनना है जिसको लेकर आज धरना प्रदर्शन किया

बाइट-01-लक्की जागीरदार भिलिस्तान लायन सेना प्रदेश अध्यक्ष
बाइट-02-बद्रीलाल डावर पीड़ित किसानConclusion:धार/मनावर अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के सामने 1 दिवसीय सांकेतिक तरीके से भिलिस्तान लाइन सेना व बड़ी संख्या में महिला,बच्चो के साथ धरना प्रदर्शन किया आदिवासियों की छल पूर्वक जमीन अधिग्रहण व नोकरी को लेकर धरना विधानसभा मनावर के ग्राम टोंकी में स्थित फेक्ट्री का मामला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.