धार: मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार आते ही ग्रामीण क्षेत्र में लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए 'आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि और जिले का पूरा प्रशासनिक अमला ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर लोगों की समस्याओं को सुन कर मौके पर ही उनका निराकरण करते है. इसी कड़ी में 'आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम में मध्यप्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल अपने विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और लोगों से उनकी समस्या संबंधित चर्चा कर रहे हैं.
पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने कुक्षी के सालखेड़ा गांव में ई टीवी भारत से चर्चा के दौरान कहा कि यदि जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अमला इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के बीच जाकर चर्चा करता रहे और लोगों की समस्याएं जानते रहें तो ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की समस्याएं बड़ी आसानी से हल हो जाएंगी और उनको हर तरह की सुविधा मिलना संभव हो पाएगा.
उन्होंने ये भी कहा कि 'आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन लगातार प्रदेश में जारी रहेगा. जिनमें ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा और मौके पर ही उनका निराकरण किया जायेगा.