धार। पयर्टन नगरी धार में सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवकों के साथ तीन लोगों की मौत हो गई. जिसमें दो सवार सहित कार चालक की मौत हो गई. घटना धार जिले के धरमपुरी थाना क्षेत्र के खलघाट-मनावर मार्ग के हतनावर फाटे की है. घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से पुलिस ने मृतकों के शवों को 108 एंबुलेंस की मदद से घटनास्थल से पोस्टमार्टम के लिए धरमपुरी के शासकीय अस्पताल पहुंचाया.
धरमपुरी थाना प्रभारी सुबोध क्षोत्रिय ने बताया कि इस घटना में ग्राम देवरला रहवने वाले बाइक सवार रंजीत और कपिल की मौके पर मौत हुई है. वही इंदौर के रहने वाले कार चालक विकास वास्केल की भी इस हादसे में मौत हो गई है. धरमपुरी पुलिस ने इस भीषण सड़क हादसे के मामले में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.