धार। जिले की धामनोद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अपहरण करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपहृत शख्स को सकुशल छुड़ा लिया और उसके परिवार तक पहुंचाया.
धार जिले के पीथमपुर से बेटमा निवासी सत्येंद्र सिंह लोधा को आरोपी जीत सिंह, बंटी और दीपक ने योजनाबध्द तरीके से मिलने बुलाया और बंदूक की नोक पर उसका अपहरण किया.
अपहरणकर्ताओं ने अपहृत के मोबाइल फोन से उसके परिजनों को फोन लगाया और फिरौती में एक लाख रुपए की मांग की. परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी पीथमपुर पुलिस को दी, जिसके बाद जिले के एसपी आदित्य प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में इस मामले की जांच शुरू की गई.
आरोपियों का लोकेशन धामनोद के ड़हिवर के आसपास का मिला. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से एक बिना नंबर की बाइक, एक देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.