धार। जिले के मनावर थाना क्षेत्र में छह किसानों के साथ हुई मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जल्दी ही और आरोपियों की भी गिरफ्तारियां हो सकती है. पुलीस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि इस पूरे मामले में अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए SIT का गठन किया गया है.
पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि एसआईटी की जांच के बाद जो भी रिपोर्ट आएगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. इसमें वीडियो फुटेज के आधार पर और भी लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, उन्हें अरेस्ट किया जाएगा. इसमें बलवा की धाराओं में मुकदमा कायम किया गया है, इससे जुड़े अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा.
बुधवार को मनावर के बोरलाई में भीड़ ने एक किसान की पीट-पीट कर हत्या कर दी, वहीं 5 अन्य किसानों को मार-मार कर अधमरा कर दिया. इन किसानों की हालत गंभीर है और उनका इलाज चल रहा है. बता दें कि हमले से घबराए किसानों ने जब भागने की कोशिश की, तो बाकी ग्रामीणों ने उन्हें बच्चा चोर समझ लिया और उन्हे बेरहमी से मारा. ग्रामीणों ने किसानों के वाहनों में भी तोड़फोड़ की और आगजनी की घटना को अंजाम दिया.