ETV Bharat / state

सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों की नगदी और जेवरात लेकर हुए फरार - theives stolen lakh rupees

मनावार थाना के राधारमण कॉलोनी में अभिषेक अग्निहोत्री के सूने पड़े घर में चोरों ने धावा बोल दिया. चोरों ने घर में रखी नगदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया.

सूने पड़े घर को चोरों ने बनाया निशाना
author img

By

Published : Nov 12, 2019, 3:33 PM IST

धार। मनावर क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं. बीती रात चोरों ने राधारमण कॉलोनी में एक सूने पड़े घर को निशाना बनाया. यहां चोरों ने लाखों की नगदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की गई नगदी और आभूषण की कीमत करीब 13 लाख रुपए बताई जा रही है.

सूने पड़े घर को चोरों ने बनाया निशाना

घटना रात 8.30 बजे की है. बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम उस वक्त दिया गया, जब घर के लोग मंदिर में दर्शन करने के लिए गए थे. चोरी के करीब आधा घंटे बाद जब परिवार वापस लौटा, तो घर की हालत देखकर उनके होश उड़ गए.

फरियादी महिला रंजना ने बताया कि कुछ समय पहले उसके पति की मृत्यों को हो गई थी, तब से वो अपनी भाभी के साथ रहती है. उसकी भाभी रेख अग्निहोत्री लाइफ लाइन हाई सेकेंडरी स्कूल की संचालिका है. फरियादी महिला का कहना है कि उसने बड़ी मेहनत से लड़की की शादी के लिए पैसे रखे हुए थे. जिसमें कुछ पैसा उसकी भाभी का था.

धार। मनावर क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं. बीती रात चोरों ने राधारमण कॉलोनी में एक सूने पड़े घर को निशाना बनाया. यहां चोरों ने लाखों की नगदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की गई नगदी और आभूषण की कीमत करीब 13 लाख रुपए बताई जा रही है.

सूने पड़े घर को चोरों ने बनाया निशाना

घटना रात 8.30 बजे की है. बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम उस वक्त दिया गया, जब घर के लोग मंदिर में दर्शन करने के लिए गए थे. चोरी के करीब आधा घंटे बाद जब परिवार वापस लौटा, तो घर की हालत देखकर उनके होश उड़ गए.

फरियादी महिला रंजना ने बताया कि कुछ समय पहले उसके पति की मृत्यों को हो गई थी, तब से वो अपनी भाभी के साथ रहती है. उसकी भाभी रेख अग्निहोत्री लाइफ लाइन हाई सेकेंडरी स्कूल की संचालिका है. फरियादी महिला का कहना है कि उसने बड़ी मेहनत से लड़की की शादी के लिए पैसे रखे हुए थे. जिसमें कुछ पैसा उसकी भाभी का था.

Intro:धार/मनावर बीती रात्रि नगर के बीचों बीच राधारमण कॉलोनी के अभिषेक अग्निहोत्री के सूने मकान में लाखों की चोरी पुलिस चोरों की तलाश में जुटीBody:धार/मनावर नगर के बीचो बिच पुलीस थाना व रेस्ट हॉउस के पास राधारमण कॉलोनी मैं बीती रात्रि 8:30 बजे चोरों ने एक मकान को बनाया अपना निशाना महिला पास में स्थित मंदिर में दर्शन के लिए गई थी आधे घंटे बाद जब घर लौटी तो वहां की हालत देख कर उसके होश उड़ गए चोरों ने मात्र आधे घंटे में के भीतर लाखों की नकदी व जेवरात पर हाथ साफ किया चोरी गए नगदी व आभूषण की कीमत करीब 13 लाख रुपए बताई जा रही है फरियादी रंजना पति स्वर्गीय पुष्कर लाल निवासी गांधीनगर ने बताया कि उसकी भाभी रेखा अग्निहोत्री लाइफ लाइन हाय सेकेंडरी स्कूल की संचालिका है हम दोनों साथ में ही रहते हैं किसी कार्य वर्ष वे दोपहर करीब 2:00 बजे इंदौर के लिए रवाना हो गई थी घर पर मैं अकेली थी रात करीब 8:30 बजे घर के मेन गेट पर ताला व पीछे के दोनों दरवाजे अंदर से बंद कर पास में स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए गई थी आधे घंटे के बाद करीब 9:00 बजे जब घर लौटी तो देखा कि घर के पीछे के दोनों दरवाजे खुले हुए थे घर का सामान बिखरा होकर अलमारी खुली पड़ी थी उसका लाकर भी तोड़कर खोला गया देखने पर पता चला कि चोर यहां से मेरी लड़की की शादी के लिए रखे करीब 5 लाख रु के जेवरात व 2 लाख 30 हजार रु तथा मेरी भाभी रेखा के स्कूल के कर्मचारियों की वेतन के लिए 6 लाख 50 हजार रु पर हाथ साफ कर दिया

बाइट-01-युवराज सिंह थाना प्रभारी मनावर
बाइट-02-अभिषेक अग्निहोत्री पिड़ितConclusion:धार/मनावर थाना के राधारमण कॉलोनी में अभिषेक अग्निहोत्री के सुने घर की आलमारी में रखे 5 लाख रुपये के सोने के जेवर व 8 लाख 30 हजार रुपये नगद ले उड़े चोर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.