धार। मनावर क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं. बीती रात चोरों ने राधारमण कॉलोनी में एक सूने पड़े घर को निशाना बनाया. यहां चोरों ने लाखों की नगदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की गई नगदी और आभूषण की कीमत करीब 13 लाख रुपए बताई जा रही है.
घटना रात 8.30 बजे की है. बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम उस वक्त दिया गया, जब घर के लोग मंदिर में दर्शन करने के लिए गए थे. चोरी के करीब आधा घंटे बाद जब परिवार वापस लौटा, तो घर की हालत देखकर उनके होश उड़ गए.
फरियादी महिला रंजना ने बताया कि कुछ समय पहले उसके पति की मृत्यों को हो गई थी, तब से वो अपनी भाभी के साथ रहती है. उसकी भाभी रेख अग्निहोत्री लाइफ लाइन हाई सेकेंडरी स्कूल की संचालिका है. फरियादी महिला का कहना है कि उसने बड़ी मेहनत से लड़की की शादी के लिए पैसे रखे हुए थे. जिसमें कुछ पैसा उसकी भाभी का था.