ETV Bharat / state

दुग्ध सहकारी समिति में चोरी, लाखों का सामान ले उड़े चोर - theft in milk cooperative committee

जिले में एक चोरी का मामला सामने आया है, जिसमें दुग्ध सहकारी समिति में चोर सी.पी.यू, दो एलसीडी के साथ लगभग डेढ़ से दो लाख का सामान उड़ा ले गए.

दुग्ध सहकारी समिति में चोरी के बाद निरिक्षण करती पुलिस
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 10:11 AM IST

धार। जिले के दुग्ध सहकारी समिति में चोरी का मामला सामने आया है. राजौद थाना क्षेत्र स्थित दुग्ध सहकारी समिति बरमण्डल में चोरी को अंजाम दिया गया, जिसमें सी.पी.यू, दो एलसीडी के साथ लगभग डेढ़ से दो लाख का सामान उड़ा ले गए.

दुग्ध सहकारी समिति में चोरी के बाद निरिक्षण करती पुलिस

चोरी के इरादे से अंदर घुसे चोरों ने ऑफिस में लगे cctv के तार काटकर डीवीआर, सी.पी.यू, दो एलसीडी के समेत लगभग डेढ़ से दो लाख का सामान चोरी कर लिया. शातिर चोरों ने समिति के किसी भी रिकॉर्ड को हाथ तक नही लगाया इससे लगता है की चोर इलेक्ट्रॉनिक आयटम ही चोरी करने आए थे. घटना की सूचना डायल 100 को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का जौर किया.

समिति के सचिव मिश्रीलाल गोयल ने बताया कि सुबह 5.45 बजे समिति आने पर का पता चला. तत्काल समिति के सदस्यों को सूचित किया व राजौद थाने को घटना की सूचना दी गई.

धार। जिले के दुग्ध सहकारी समिति में चोरी का मामला सामने आया है. राजौद थाना क्षेत्र स्थित दुग्ध सहकारी समिति बरमण्डल में चोरी को अंजाम दिया गया, जिसमें सी.पी.यू, दो एलसीडी के साथ लगभग डेढ़ से दो लाख का सामान उड़ा ले गए.

दुग्ध सहकारी समिति में चोरी के बाद निरिक्षण करती पुलिस

चोरी के इरादे से अंदर घुसे चोरों ने ऑफिस में लगे cctv के तार काटकर डीवीआर, सी.पी.यू, दो एलसीडी के समेत लगभग डेढ़ से दो लाख का सामान चोरी कर लिया. शातिर चोरों ने समिति के किसी भी रिकॉर्ड को हाथ तक नही लगाया इससे लगता है की चोर इलेक्ट्रॉनिक आयटम ही चोरी करने आए थे. घटना की सूचना डायल 100 को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का जौर किया.

समिति के सचिव मिश्रीलाल गोयल ने बताया कि सुबह 5.45 बजे समिति आने पर का पता चला. तत्काल समिति के सदस्यों को सूचित किया व राजौद थाने को घटना की सूचना दी गई.

Intro:*दुग्ध सहकारी समिति बरमण्डल में चोरी की वारदात*

सरदारपुर - पुरा मामला राजोद थाना क्षैत्र का है दुग्ध सहकारी समिति बरमण्डल में गत रात्रि चोरी की वारदात हुई । चोर मुख्य द्वार का लॉक तोड़कर अंदर घुसे व कैमरे के वायर काटकर सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर , सी.पी.यू 2 एलसीडी सहित लगभग डेढ़ से दो लाख की सामग्री ले गए । पूरा परिसर सीसीटीवी कैमरे से लेस होने के बाद भी चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जो जनचर्चा का विषय बना हुआ है । शातिर चोरो ने समिति के किसी भी रिकॉर्ड को हाथ तक नही लगाया इससे प्रतीत होता है कि चोर इलेक्ट्रॉनिक आयटम ही चोरी करने आए थे । Body:*दुग्ध सहकारी समिति बरमण्डल में चोरी की वारदात*


सरदारपुर - पुरी घटना राजोद थाना क्षैत्र की है दुग्ध सहकारी समिति बरमण्डल में गत रात्रि चोरी की वारदात हुई । चोर मुख्य द्वार का लॉक तोड़कर अंदर घुसे व कैमरे के वायर काटकर सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर , सी.पी.यू 2 एलसीडी सहित लगभग डेढ़ से दो लाख की सामग्री ले गए । पूरा परिसर सीसीटीवी कैमरे से लेस होने के बाद भी चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जो जनचर्चा का विषय बना हुआ है । शातिर चोरो ने समिति के किसी भी रिकॉर्ड को हाथ तक नही लगाया इससे प्रतीत होता है कि चोर इलेक्ट्रॉनिक आयटम ही चोरी करने आए थे । चोरों ने परिसर में लगे कैमरे भी ऊपर की ओर कर दिए । समिति के सचिव मिश्रीलाल गोयल ने बताया कि सुबह 5.45 बजे आने पर उक्त घटना का पता चला इस पर तत्काल समिति के सदस्यों को सूचित किया व राजोद थाने , डायल 100 पर घटना की सूचना दी गई । डायल 100 के जवान ने घटनास्थल का निरीक्षण किया ।
Conclusion:*दुग्ध सहकारी समिति बरमण्डल में चोरी की वारदात*


बरमण्डल - दुग्ध सहकारी समिति बरमण्डल में गत रात्रि चोरी की वारदात हुई । चोर मुख्य द्वार का लॉक तोड़कर अंदर घुसे व कैमरे के वायर काटकर सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर , सी.पी.यू 2 एलसीडी सहित लगभग डेढ़ से दो लाख की सामग्री ले गए ।
बाईट -मिश्रीलाल गोयल दुग्ध साहकारी समिती बंरमडल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.