धार। जिले के दुग्ध सहकारी समिति में चोरी का मामला सामने आया है. राजौद थाना क्षेत्र स्थित दुग्ध सहकारी समिति बरमण्डल में चोरी को अंजाम दिया गया, जिसमें सी.पी.यू, दो एलसीडी के साथ लगभग डेढ़ से दो लाख का सामान उड़ा ले गए.
चोरी के इरादे से अंदर घुसे चोरों ने ऑफिस में लगे cctv के तार काटकर डीवीआर, सी.पी.यू, दो एलसीडी के समेत लगभग डेढ़ से दो लाख का सामान चोरी कर लिया. शातिर चोरों ने समिति के किसी भी रिकॉर्ड को हाथ तक नही लगाया इससे लगता है की चोर इलेक्ट्रॉनिक आयटम ही चोरी करने आए थे. घटना की सूचना डायल 100 को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का जौर किया.
समिति के सचिव मिश्रीलाल गोयल ने बताया कि सुबह 5.45 बजे समिति आने पर का पता चला. तत्काल समिति के सदस्यों को सूचित किया व राजौद थाने को घटना की सूचना दी गई.