धार। जिले के बाग थाना क्षेत्र में आज सुबह शादी में आए युवक की सिर कुचलकर किसी ने हत्या कर दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
दो नन्ही बच्चियों का गला घोंटकर मां ने उतारा मौत के घाट, फिर खुद लगाई फांसी
पुलिस मामले की जांच में जुटी
एसडीओपी एव्ही सिंह ने बताया कि बाग थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया पानी के तड़वी फलिया में विवाह समारोह में आए 32 वर्षीय युवक अंतरसिंह निवासी झड़दा की अज्ञात हमलावरों ने सिर कुचलकर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी. कुक्षी एसडीओपी एव्ही सिंह ने मौका स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. एसडीओपी ने बताया इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. जिस प्रकार से हत्या की गई उससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते यह हत्या की गई. फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.