धार। जिले के शिक्षक चेतन जोशी ने कोरोना वॉरियर की मदद के लिए एक सराहनीय पहल की है. जिससे चेतन जोशी घर से चाय बनाकर रोजाना कोरोना वॉरियर को चाय पिलाने का काम कर रहे हैं. इस तरह एक शिक्षक चायवाला बनकर पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी और स्वास्थ्यकर्मियों को उनके पास पहुंचकर चाय पिलाने का काम कर रहे हैं.
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी और मीडियाकर्मी पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्य का पालन कर सेवाएं दे रहे हैं. लॉकडाउन की वजह से छोटी-मोटी चाय की दुकानें भी बंद हो गई हैं, जिससे कोरोना वॉरियर को चाय की सुविधा नहीं मिल रही थी. इसी के चलते चेतन जोशी कोरोना वॉरियर्स को चाय पिलाने का मन बनाया. इस दौरान शिक्षक सबसे पहले खुद को पूरी तरीके से सेनिटाइज करता है, वहीं चाय पिलाने के पहले जिसे भी वह चाय पिलाता है, उसके हाथों को सेनिटाइजर से साफ करवाता है, उसके बाद में ही उसे चाय पिलाता है.
वहीं शिक्षक के इस चाय पिलाने के कार्य की लोग सराहना कर रहे हैं. शिक्षक चेतन जोशी का मानना है कि लॉकडाउन के बीच कोरोना वॉरियर्स अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उन्हें चाय पिला कर मैं उन्हें रिचार्ज कर देता हूं, जिससे उनमें एनर्जी आ जाती है और अपने कर्तव्य और निष्ठा के साथ पालन करते हैं. इस तरह एक शिक्षक चाय वाला बन कर कोरोना वॉरियर्स की सेवा कर रहा है.