धार। सरदारपुर पुलिस को मवेशी चोरी के मामले बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने भूतिया-जामदा से चोरी किए गए मवेशी जब्त कर लिए हैं. आरोपी मौका देखकर भाग निकले. पुलिस ने लगभग 50 बकरे-बकरियां, 2 बैल और 2 बाइक जब्त की हैं. जिसके बाद पुलिस ने फरार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि सरदारपुर थाना क्षेत्र से चोरी किए गए बकरे-बकरी और अन्य मवेशियों को बेचने के लिए कुछ लोग भूतिया-जामदा क्षेत्र से भाग रहे हैं. पुलिस अधीक्षक से निर्देश पर पुलिस टीम भूतिया-जामदा पहुंची.
इस दौरान बदमाश पुलिस को देख मवेशी और दो पहिया वाहन छोड़ कर भाग निकले. पुलिस ने मवेशी और गाड़ियां जब्त कर ली हैं. पिछले दिनों सरदारपुर थाना क्षेत्र के अंजनमाल, रिगनोद, करमदिया आदि जगह से चोरी किए गए बकरा-बकरी होना बताया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि सूचना मिलने पर गुरुवार अल सुबह लगभग साढ़े 4 बजे 100 से 150 की संख्या में पुलिस बल भूतिया-जामदा पहुंचा था. जिनमें अनुभाग सरदारपुर, मनावर, बदनावर और कुक्षी का पुलिस बल मौजूद था. इस दौरान सरदारपुर एसडीओपी ऐश्वर्य शास्त्री, एसडीओपी बदनावर सहित थाना प्रभारी राजगढ़, थाना प्रभारी टांडा, थाना प्रभारी बदनावर आदि पुलिस बल के साथ मौजूद थे. पुलिस की गाड़ियां देखकर बदमाश भाग निकले थे.