ETV Bharat / state

बदनावर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह पटेल ने किया 28 सीटों पर जीत का दावा

धार जिले के बदनावर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह पटेल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कांग्रेस की जीत का दावा किया है.

dhar
कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह पटेल
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 7:26 AM IST

Updated : Oct 6, 2020, 7:35 AM IST

धार। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसमें धार जिले की बदनावर विधानसभा सीट भी शामिल है, जहां पर बीजेपी के उम्मीदवार कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के सामने कांग्रेस पार्टी ने अपने सर्वे के आधार पर युवा नेता अभिषेक सिंह राठौर (टिंकू बना) को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. अभिषेक सिंह राठौड़ का नाम घोषित होने के बाद बदनावर और जिला कांग्रेस इकाई ने उनको भाजपा प्रत्याशी राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के सामने कमजोर प्रत्याशी बताकर विरोध और टिकट बदलने कि मांग की है, जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस ने बदनावर में टिकट बदलाव पर विचार विमर्श किया और कांग्रेस पार्टी ने युवा नेता अभिषेक सिंह राठौर का टिकट काटकर 68 साल के कमल सिंह पटेल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, जिसके बाद बदनावर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस के नए प्रत्याशी कमल सिंह पटेल ने बदनावर में बाइक रैली निकालकर बैजनाथ महादेव का आशीर्वाद लिया और ईटीवी भारत से खास बातचीत में अपनी जीत का दावा किया है.

कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह पटेल

कार्यकर्ताओं कि मांग पर बदला टिकट

प्रत्याशी कमल सिंह पटेल ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने अपने सर्वे के आधार पर स्थानीय उम्मीदवार के तौर पर पहले अभिषेक सिंह राठौर (टिंकू बना) को कांग्रेस पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया, बदनावर उपचुनाव में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर अभिषेक सिंह राठौर (टिंकू बना) का नाम जैसे ही घोषित हुआ तो कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने उनको भाजपा के उम्मीदवार कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के सामने कमजोर उम्मीदवार माना और बदनावर विधानसभा सीट से टिकट बदलने की मांग कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से की, जिस पर कांग्रेस प्रदेश इकाई ने विचार-विमर्श किया और अभिषेक सिंह राठौर का टिकट काटकर कमल सिंह पटेल को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित किया.

हर गांव कि अपनी समस्या

कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह पटेल ने बताया कि हर गांव की अपनी समस्या है, कहीं पर कोई स्कूल की मांग करता है, तो कहीं पर कोई कॉलेज की और पानी की. इस तरह बदनावर विधानसभा के हर गांव की अपनी समस्या है, यदि बदनावर उपचुनाव में कांग्रेस की जीत होती है, तो योजनाबद्ध तरीके से बदनावर के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की समस्याओं को दूर किया जाएगा, इसके साथ ही साथ प्रदेश में कमलनाथ सरकार बनी तो, एक बार फिर से प्रदेश में गौशालाओं का निर्माण होगा.

उपचुनाव में जनता देगी गद्दारों को जवाब

बदनावर उपचुनाव में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी कमल सिंह पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश में 28 की 28 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की जीत होगी, जिस तरीके से कांग्रेस से गद्दारी करके प्रदेश की कमलनाथ सरकार का जिन विधायकों ने गला घोटा और सरकार को गिराया, प्रदेश में शिवराज सरकार बनाई, उन गद्दारों को प्रदेश की जनता उपचुनाव में करारा जवाब देगी.

कमल सिंह पटेल का राजनीतिक परिचय

बदनावर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में 68 साल के कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी कमल सिंह पटेल वर्तमान में कानवन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हैं, इसके पूर्व वो 10 सालों तक ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष बदनावर भी रह चुके हैं, 2005 में कमल सिंह पटेल कानवन जनपद पंचायत सदस्य भी चुने जा चुके हैं और अब उन्हें कांग्रेस पार्टी ने अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है.

धार। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसमें धार जिले की बदनावर विधानसभा सीट भी शामिल है, जहां पर बीजेपी के उम्मीदवार कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के सामने कांग्रेस पार्टी ने अपने सर्वे के आधार पर युवा नेता अभिषेक सिंह राठौर (टिंकू बना) को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. अभिषेक सिंह राठौड़ का नाम घोषित होने के बाद बदनावर और जिला कांग्रेस इकाई ने उनको भाजपा प्रत्याशी राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के सामने कमजोर प्रत्याशी बताकर विरोध और टिकट बदलने कि मांग की है, जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस ने बदनावर में टिकट बदलाव पर विचार विमर्श किया और कांग्रेस पार्टी ने युवा नेता अभिषेक सिंह राठौर का टिकट काटकर 68 साल के कमल सिंह पटेल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, जिसके बाद बदनावर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस के नए प्रत्याशी कमल सिंह पटेल ने बदनावर में बाइक रैली निकालकर बैजनाथ महादेव का आशीर्वाद लिया और ईटीवी भारत से खास बातचीत में अपनी जीत का दावा किया है.

कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह पटेल

कार्यकर्ताओं कि मांग पर बदला टिकट

प्रत्याशी कमल सिंह पटेल ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने अपने सर्वे के आधार पर स्थानीय उम्मीदवार के तौर पर पहले अभिषेक सिंह राठौर (टिंकू बना) को कांग्रेस पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया, बदनावर उपचुनाव में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर अभिषेक सिंह राठौर (टिंकू बना) का नाम जैसे ही घोषित हुआ तो कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने उनको भाजपा के उम्मीदवार कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के सामने कमजोर उम्मीदवार माना और बदनावर विधानसभा सीट से टिकट बदलने की मांग कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से की, जिस पर कांग्रेस प्रदेश इकाई ने विचार-विमर्श किया और अभिषेक सिंह राठौर का टिकट काटकर कमल सिंह पटेल को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित किया.

हर गांव कि अपनी समस्या

कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह पटेल ने बताया कि हर गांव की अपनी समस्या है, कहीं पर कोई स्कूल की मांग करता है, तो कहीं पर कोई कॉलेज की और पानी की. इस तरह बदनावर विधानसभा के हर गांव की अपनी समस्या है, यदि बदनावर उपचुनाव में कांग्रेस की जीत होती है, तो योजनाबद्ध तरीके से बदनावर के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की समस्याओं को दूर किया जाएगा, इसके साथ ही साथ प्रदेश में कमलनाथ सरकार बनी तो, एक बार फिर से प्रदेश में गौशालाओं का निर्माण होगा.

उपचुनाव में जनता देगी गद्दारों को जवाब

बदनावर उपचुनाव में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी कमल सिंह पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश में 28 की 28 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की जीत होगी, जिस तरीके से कांग्रेस से गद्दारी करके प्रदेश की कमलनाथ सरकार का जिन विधायकों ने गला घोटा और सरकार को गिराया, प्रदेश में शिवराज सरकार बनाई, उन गद्दारों को प्रदेश की जनता उपचुनाव में करारा जवाब देगी.

कमल सिंह पटेल का राजनीतिक परिचय

बदनावर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में 68 साल के कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी कमल सिंह पटेल वर्तमान में कानवन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हैं, इसके पूर्व वो 10 सालों तक ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष बदनावर भी रह चुके हैं, 2005 में कमल सिंह पटेल कानवन जनपद पंचायत सदस्य भी चुने जा चुके हैं और अब उन्हें कांग्रेस पार्टी ने अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है.

Last Updated : Oct 6, 2020, 7:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.