धार। जिले के बदनावर में महाकाल मंडल के तत्वावधान में भगवान महादेव की शाही सवारी धूमधाम से निकाली गई. महादेव की शाही सवारी का कारवां 8 झांकियों में निकला. झांकी में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. लोगों ने तड़के तक झांकियों के दर्शन किए. वहीं शाही सवारी को लेकर प्रशासन भी रात भर अलर्ट रहा. सवारी में एसडीएम, एसडीओपी, टीआई भी नगर भ्रमण करते नजर आए.
रिमझिम फुहारों के बीच दर्शनार्थियों का उत्साह देखते ही बना. झांकी के नगर भ्रमण में निकलने से पहले सुसज्जित रथ में विराजित भगवान शंकर की प्रतिमा को बैजनाथ महादेव मंदिर लाया गया. बस स्टैंड से दुर्गा चौक तक मार्ग पर हजारों दर्शकों ने अखाड़े के पहलवानों के दांव- पेंच और कलाकारों की कलाकारी को सराहा. झांकी के कलाकारों और अखाड़े के उस्तादों का स्वागत नगर के विभिन्न मंडलों और संस्थाओं ने मंच पर किया.
सभी झांकियां नगर भ्रमण के बाद अलसुबह पिपलेश्वर महादेव मंदिर पहुंची, जहां आरती के बाद यात्रा का समापन हुआ. बैजनाथ भक्त मंडल ने मार्ग पर श्रद्धालुओं को निःशुल्क पोहे बांटे. महाकाल मंडल, दुर्गा मित्र मंडल, पंढरीनाथ भक्त मंडल, बाबा अमरनाथ भक्त मंडल, सरस्वती मित्र मंडल, नवयुवक मंडल, गणेशा टैलेंट ग्रुप आदि द्वारा आकर्षक झांकिया निकाली गई.