ETV Bharat / state

धूमधाम से निकली महादेव की शाही सवारी, रिमझिम फुहारों के बीच श्रद्धालु दिखे उत्साहित - महादेव की शाही सवारी

धार के बदनावर में भगवान महादेव की शाही सवारी निकाली गई. इसमें 8 झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं.

धूमधाम से निकली महादेव की शाही सवारी
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 3:13 PM IST

Updated : Aug 27, 2019, 3:56 PM IST

धार। जिले के बदनावर में महाकाल मंडल के तत्वावधान में भगवान महादेव की शाही सवारी धूमधाम से निकाली गई. महादेव की शाही सवारी का कारवां 8 झांकियों में निकला. झांकी में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. लोगों ने तड़के तक झांकियों के दर्शन किए. वहीं शाही सवारी को लेकर प्रशासन भी रात भर अलर्ट रहा. सवारी में एसडीएम, एसडीओपी, टीआई भी नगर भ्रमण करते नजर आए.

धूमधाम से निकली महादेव की शाही सवारी

रिमझिम फुहारों के बीच दर्शनार्थियों का उत्साह देखते ही बना. झांकी के नगर भ्रमण में निकलने से पहले सुसज्जित रथ में विराजित भगवान शंकर की प्रतिमा को बैजनाथ महादेव मंदिर लाया गया. बस स्टैंड से दुर्गा चौक तक मार्ग पर हजारों दर्शकों ने अखाड़े के पहलवानों के दांव- पेंच और कलाकारों की कलाकारी को सराहा. झांकी के कलाकारों और अखाड़े के उस्तादों का स्वागत नगर के विभिन्न मंडलों और संस्थाओं ने मंच पर किया.

सभी झांकियां नगर भ्रमण के बाद अलसुबह पिपलेश्वर महादेव मंदिर पहुंची, जहां आरती के बाद यात्रा का समापन हुआ. बैजनाथ भक्त मंडल ने मार्ग पर श्रद्धालुओं को निःशुल्क पोहे बांटे. महाकाल मंडल, दुर्गा मित्र मंडल, पंढरीनाथ भक्त मंडल, बाबा अमरनाथ भक्त मंडल, सरस्वती मित्र मंडल, नवयुवक मंडल, गणेशा टैलेंट ग्रुप आदि द्वारा आकर्षक झांकिया निकाली गई.

धार। जिले के बदनावर में महाकाल मंडल के तत्वावधान में भगवान महादेव की शाही सवारी धूमधाम से निकाली गई. महादेव की शाही सवारी का कारवां 8 झांकियों में निकला. झांकी में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. लोगों ने तड़के तक झांकियों के दर्शन किए. वहीं शाही सवारी को लेकर प्रशासन भी रात भर अलर्ट रहा. सवारी में एसडीएम, एसडीओपी, टीआई भी नगर भ्रमण करते नजर आए.

धूमधाम से निकली महादेव की शाही सवारी

रिमझिम फुहारों के बीच दर्शनार्थियों का उत्साह देखते ही बना. झांकी के नगर भ्रमण में निकलने से पहले सुसज्जित रथ में विराजित भगवान शंकर की प्रतिमा को बैजनाथ महादेव मंदिर लाया गया. बस स्टैंड से दुर्गा चौक तक मार्ग पर हजारों दर्शकों ने अखाड़े के पहलवानों के दांव- पेंच और कलाकारों की कलाकारी को सराहा. झांकी के कलाकारों और अखाड़े के उस्तादों का स्वागत नगर के विभिन्न मंडलों और संस्थाओं ने मंच पर किया.

सभी झांकियां नगर भ्रमण के बाद अलसुबह पिपलेश्वर महादेव मंदिर पहुंची, जहां आरती के बाद यात्रा का समापन हुआ. बैजनाथ भक्त मंडल ने मार्ग पर श्रद्धालुओं को निःशुल्क पोहे बांटे. महाकाल मंडल, दुर्गा मित्र मंडल, पंढरीनाथ भक्त मंडल, बाबा अमरनाथ भक्त मंडल, सरस्वती मित्र मंडल, नवयुवक मंडल, गणेशा टैलेंट ग्रुप आदि द्वारा आकर्षक झांकिया निकाली गई.

Intro:बदनावर में धूमधाम से अंतिम शाही सवारी निकाली गई। जिसको लेकर दर्शकों में उत्साह का माहौल देखा गया।Body:बदनावर में अंतिम शंकर सवारी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,

बदनावर धार। महाकाल मंडल के तत्वावधान में भगवान शंकर की अंतिम सवारी नयनाभिराम झांकियों व अखाड़ों के साथ धूमधाम से निकाली गई। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने अलसुबह तक झांकियां निहारी व कलाकारों की कला को दाद दी। अखाड़ों में भी युवकों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए। रिमझिम फुहारों के बीच दर्शनार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था। क्रमानुसार 8 झांकियों का कारवां नगर भ्रमण के लिए निकला। इससे पूर्व सुसज्जित रथ में विराजित भगवान शंकर की प्रतिमा को बैजनाथ महादेव मंदिर तक लाया गया। नगर में बनाए गए विभिन्न मंडलों एवं संस्थाओं के स्वागत मंचों से झांकी कलाकारों व अखाड़ों के उस्तादों का स्वागत किया गया। बस स्टैंड से दुर्गा चौक तक सवारी मार्ग पर हजारों दर्शकों ने झांकियों एवं अखाड़ों के पहलवानों के दांव-पेंच को निहारा। सभी झांकियां नगर भ्रमण के बाद अलसुबह पिपलेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। जहां आरती के बाद समापन हुआ। बैजनाथ भक्त मंडल द्वारा सवारी मार्ग पर श्रद्धालुओं को निशुल्क पोहे बांटे गए। महाकाल मंडल, दुर्गा मित्र मंडल, पंढरीनाथ भक्त मंडल, बाबा अमरनाथ भक्त मंडल, सरस्वती मित्र मंडल, नवयुवक मंडल, गणेशा टैलेंट ग्रुप आदि द्वारा आकर्षक झांकिया निकाली गई। बैजनाथ भक्त मंडल द्वारा सवारी मार्ग पर करीब 14 क्विंटल गरमा गरम पोहे वितरित किए गए।Conclusion:शाही सवारी को लेकर प्रशासन भी रात भर अलर्ट रहा । एसडीएम , एसडीओपी, टीआई नगर भ्रमण करते हुए दिखाई दिए।
Last Updated : Aug 27, 2019, 3:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.