धार। जिले के मांडव थाने के अंतर्गत 15 साल की स्कूली छात्रा का शव मिला है और छात्रा के गले पर धारदार हथियार के वार के निशान पाए गए हैं. वहीं इस घटना की सूचना मिलने पर पर मौके पर पुलिस और FSL की टीम को भी बुलाया गया, जिन्होंने मौके पर पंचनामा बनाकर छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेजा है.
दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
बता दें की ये मामला दुष्कर्म से भी जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने इस मामले में बताया की छात्रा का शव मिला है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद जो भी स्थिति बनेगी, उस हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं छात्रा की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.