धार। सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के आदेश के बाद नर्मदा किनारे रेत खदान पर हो रहे खनन पर रोक लगा दी गई है. इसके बावजूद कोर्ट के आदेश की अनदेखी करते हुए खुलेआम रेत का अवैध खनन जारी है.
अधिकारी अवैध रेत खनन के खिलाफ की गई कार्रवाई के आंकड़े गिना रहे हैं. लेकिन हकीकत में कुछ और ही कहानी है. धार के सेमल्दा, मनावर, कुक्षी, निसरपुर, पेरखड़, और नर्मदा किनारे धड़ल्ले से खुलेआम जेसीबी के सहारे अवैधरेत खनन चल रहा है.
माफिया अवैध उत्खनन कर खुलेआम रेत बेच रहे हैं, लेकिन जिला खनिज अधिकारी एमएस खतेड़िया का कहना है कि नर्मदा क्षेत्र की जितनी भी खदानें हैं, उन पर कोर्ट के आदेश के बाद रोक लगा दी गई है. स्थानीय लोगों द्वारा ही खनन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जहां से जैसी शिकायत मिलती है उस पर कार्रवाई की जाती है.